scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

कोरोना वैक्सीन के लिए इन 5 फेक ऐप्स को ना करें डाउनलोड, CERT-In ने जारी की चेतावनी

Android Malware
  • 1/6

देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. ऐसे में जरूरी है इससे निपटने के लिए वैक्सीन लिया जाएं. इसके लिए CoWin पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. हालांकि वहां काफी ज्यादा ट्रैफिक होने और वैक्सीन कम होने की वजह से स्लॉट बुक करने में यूजर्स को दिक्कत आ रही है. स्कैमर्स इस बात का फायदा उठा रहे हैं.
 

Android Malware
  • 2/6

Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें फेक CoWin वैक्सीन ऐप को लेकर यूजर्स को सचेत किया गया है. फेक CoWin वैक्सीन ऐप SMS के जरिए काफी तेजी से फैल रहा है. ये यूजर्स के मोबाइल को इन्फेक्ट कर देता है. 
 

Android Malware
  • 3/6

CERT-In ने बताया SMS से फेक मैसेज काफी तेजी से फैल रहा है. इसमें दावा किया जाता है ये ऐप यूजर्स को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने में मदद करेगा. ये मैसेज समय-समय पर चेंज होता रहता है लेकिन इसमें यूजर्स को किसी तरह ऐप डाउनलोड करने की ही बात कही जाती है. 

Advertisement
Android Malware
  • 4/6

मैसेज में 5 तरह के APK फाइल्स में से किसी भी एक फाइल को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. ये फाइल्स एंड्रॉयड फोन के लिए बनाए गए हैं. यहां आपको फिर से बता दें ऐसे किसी भी फाइल को इंस्टॉल ना करें. 
 

Android Malware
  • 5/6

जो APK फाइल्स डाउनलोड करने को कहा जाता है उसमें Covid-19.apk, Vaci__Regis.apk, MyVaccin_v2.apk, Cov-Regis.apk और Vccin-Apply.apk फाइल्स शामिल हैं. SMS डाउनलोड लिंक के साथ आता है. इस पर क्लिक करते ही यूजर्स के डिवाइस पर मैलवेयर ऐप डाउनलोड हो जाता है. इसके बाद ये अपने आप SMS के जरिए दूसरे यूजर्स तक फैलाता रहता है. 
 

Android Malware
  • 6/6

भारत में वैक्सीनेशन प्रोसेस को डिजिटली मैनेज किया जा रहा है. वैक्सीन लेने के लिए व्यक्ति को CoWin website (cowin.gov.in) या Aarogya Setu ऐप पर रजिस्टर करना होता है. वैक्सीन ट्रैक करने के लिए Paytm, Healthifyme जैसे कई ऐप्स हैं. हमारी आपको सलाह रहेगी किसी भी अंजान लिंक से वैक्सीनेशन के लिए ऐप डाउनलोड ना करें. 
 

Advertisement
Advertisement