इस हफ्ते की शुरुआत में 19 साल के Jack Sweeney का एक ट्विटर अकाउंट चर्चा में रहा. Jack Sweeney कई ट्विटर अकाउंट (बॉट्स) मैनेज करते हैं, जिसमें से एक का नाम ElonJet है. यह ट्विटर बॉट Tesla के CEO Elon Musk के प्राइवेट जेट की उड़ानों को फॉलो करता है. Sweeney के पास कई ऐसे ट्विटर बॉट्स हैं, जो एयर ट्रैफिक के पब्लिक डेटा का इस्तेमाल करने सेलिब्रिटीज को ट्रैक करते हैं.
बता दें कि Jack Sweeney दूसरे ट्विटर अकाउंट्स की मदद से Bill Gates और Jeff Bezos जैसे दूसरे सेलिब्रिटीज के प्राइवेट जेट को ट्रैक करते हैं. हालांकि, ElonJet ट्विटर अकाउंट को 1,80,000 लोग फॉलो करते हैं. Elon Musk का नाम जुड़े होने के कारण इस ट्विटर अकाउंट की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है.
पिछले हफ्ते Elon Musk ने सिक्योरिटी का हवाला देते हुए Jack Sweeney से ट्विटर बॉट को डिलीट करने के लिए कहा था. इसके लिए Elon Musk ने Jack Sweeney को 5 हजार डॉलर भी ऑफर किए थे. हालांकि, Sweeney ने इसके लिए 50 हजार डॉलर (लगभग 37 लाख 50 हजार रुपये) की मांग की.
Jack Sweeney ने Elon Musk से बातचीत में कहा था कि क्या वह उसे 50 हजार डॉलर दे सकते हैं. इससे उन्हें कॉलेज पूरा करने में मदद मिलेगी. साथ वह एक Model 3 भी खरीद सकेंगे. इसके बाद दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई.
Jack Sweeney ने हाल में Business Insider को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने मस्क के ऑफर के साथ पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि मैंने इस पर काफी काम किया है और 5 हजार डॉलर इसके लिए पर्याप्त नहीं हैं. Sweeney ने बताया कि शुरुआती ऑफर उनके 'फन' को रिप्लेस नहीं कर सकता है.
हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो संभवतः Elon Musk को अब इस ऑफर में कोई रुचि नहीं है. पिछली रिपोर्ट में Jack Sweeney ने बताया था कि ElonJet पर उनके काम ने उन्हें कोडिंग की जानकारी दी और उन्हें UberJets नाम की एक कंपनी के साथ पार्ट टाइम काम दिलाया. इसके साथ ही उन्हें अपने Idol से बात करने का मौका मिला.