scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Twitter यूजर्स कमा सकेंगे पैसे, जल्द आ रहे हैं Super Follow और दूसरे फीचर्स

Twitter
  • 1/6

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर जल्द एक नया फीचर आ सकता है. इस फीचर से Twitter पर यूजर्स के प्रोफाइल के सामने Super Follow बटन का ऑप्शन भी दिया जाएगा. Twitter पर Super Follow को यूज करने के लिए यूजर्स को पे करना होगा. 

 

Twitter
  • 2/6

9To5Mac ने रिसर्चर Jane Manchun Wong के हवाले से इस नए फीचर को रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर Jane Manchun Wong के प्रोफाइल पर दिख रहा है. पिछले हफ्ते Twitter ने बताया था ये प्रोफाइल पेज और पर्सन के लिए कुछ चेंज करने वाला है. 
 

Twitter
  • 3/6

अब जो रिपोर्ट आ रही है उसके अनुसार Super Follow बटन दो डिजाइन में आ सकता है. इसे छोटा सर्कुलर या बड़ा सर्कुलर बटन बनाया जा सकता है. Twitter Tip Jar बटन पर भी काम कर रहा है. इसे कैश बटन कहा जा रहा है. Tip Jar फीचर को एक्टिवेट करने पर इसका आइकन यूजर के प्रोफाइल पेज पर फॉलो बटन के बगल में दिखेगा. 

Advertisement
Twitter
  • 4/6

इस आइकन पर क्लिक करने पर मौजूद पेमेंट सर्विस और प्लेटफॉर्म्स जिन्हें अकाउंट में एनेबल किया गया है वो ओपन हो जाएगा. Twitter के अनुसार आप जिस पेमेंट सर्विस को भी चाहे उसे सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद आपको Twitter से उस सेलेक्टेड ऐप पर भेजा जाएगा. 
 

Twitter
  • 5/6

पेमेंट ऐप पर आप अपना सपोर्ट दिखा सकते हैं और जो भी अमाउंट चाहे उसे भेज सकते हैं. एक और रिपोर्ट के अनुसार Twitter अपने नए फीचर Spaces को भी मोनेटाइज करने वाला है. इसके लिए Twitter Ticketed Spaces फीचर को लॉन्च कर सकता है. 

 

Twitter
  • 6/6

Twitter Ticketed Spaces फीचर से होस्ट पेड लाइव ऑडियो रूम्स को होस्ट कर सकता है. The Verge की रिपोर्ट के अनुसार पहले इस फीचर को छोटे ग्रुप के साथ टेस्ट किया जाएगा फिर इसे आने वाले टाइम में सबके लिए जारी किया जाएगा. इस फीचर को यूजर करने के लिए होस्ट की ऐज कम से कम 18 साल होनी चाहिए और 1,000 फॉलोवर्स होने चाहिए. इसके अलावा आपने पिछले तीन दिन में तीन Spaces को होस्ट किया है तभी आप इस फीचर को यूज कर सकेंगे. 

Advertisement
Advertisement