scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

SpO2 और हार्ट रेट सेंसर के साथ स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 2,499 रुपये

Syska Bolt SW200
  • 1/6

Syska ने अफोर्डेबल स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. इसे Syska Bolt SW200 नाम दिया गया है. ये कई फीचर्स के साथ काफी कम कीमत में आता है. Syska Bolt SW100 के बाद कंपनी का ये दूसरा स्मार्टवॉच है. Syska Bolt SW200 बेहतर डिस्प्ले और फीचर के साथ आता है. 
 

Syska Bolt SW200
  • 2/6

Syska Bolt SW200 में पहले से बेहतर डिस्प्ले, स्पोर्ट मोड, बेहतर डिजाइन और एक टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. Syska होम एप्लायंसेज और लाइटिंग के लिए काफी पॉपुलर ब्रांड है. अब कंपनी स्मार्टवॉच सेंगमेंट में भी मार्केट पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है. 

 

 

Syska Bolt SW200
  • 3/6

Syska Bolt SW200 की कीमत और उपलब्धता


Syska Bolt SW200 की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है. इसकी सेल भारत में 11 जून से शुरू होगी. ये स्मार्टवॉच ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा. इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा.
 

Advertisement
Syska Bolt SW200
  • 4/6

Syska Bolt SW200 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स


Syska Bolt SW200 सर्कुलर स्मार्टवॉच डिजाइन के साथ आता है. इसका राउंड डायल मेटल alloy से बना है. इसमें 1.28-इंच की IPS LCD टच स्क्रीन दी गई है. इसमें रेज्योलूशन 240 बाय 240 पिक्सल्स दिया गया है. सेंसर की बात करें तो ये accelerometer और PPG हार्ट रेट मॉनिटर के साथ आता है. 
 

Syska Bolt SW200
  • 5/6

ये स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा वॉच फेस को सपोर्ट करता है. इसे कंपनी के मोबाइल ऐप से एक्सेस किया जा सकता है. Syska Bolt SW200 में SpO2 मॉनिटर होने की वजह से ब्लड ऑक्सीजन लेवल को भी मापा जा सकता है. 
 

Syska Bolt SW200
  • 6/6

हेल्थ फीचर के अलावा इसमें 10 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं जिसे ये ट्रैक कर सकता है. इस पर फोन के नोटिफिकेशन को भी देखा जा सकता है. ये स्मार्टवॉच Bluetooth 5.0 सपोर्ट के साथ आता है. इसमें वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक साथ निभाती है.  

Advertisement
Advertisement