इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Tagg ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच का नाम कंपनी ने Tagg Verve Active रखा है. ये कंपनी का बजट स्मार्टवॉच है. इससे वो उन कस्टमर्स को टारगेट करना चाह रही है जो कम कीमत पर एक स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं.
Tagg Verve Active के स्पेसिफिकेशन्स
Tagg Verve Active एक स्पोर्ट स्मार्टवॉच है. इसमें 1.7-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है. इसका रेज्योलूशन 240 x 280 pixels हैं. इसकी स्क्रीन 500nits तक के मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ आती है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 80 परसेंट है.
Companion मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए यूजर्स वॉच फेस को कभी भी कस्टमाइज कर सकते हैं. इसके स्ट्रैप इंटरचेंजबेल है. इस वजह यूजर्स जब चाहे तब नए लूक को पा सकते हैं. इसके साइड में नेविगेशन के लिए एक बटन दिया गया है.
Tagg Verve Active का वजन केवल 38 ग्राम है. ये वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है. इस स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन कंसन्ट्रेशन के लिए SpO2 मॉनिटर दिया गया है. इसके अलावा इसमें हार्ट रेट सेंसर, बॉडी टेंपरेचर ट्रैकिंग और ब्लड प्रेशर मैपिंग जैसे सेंसर्स भी दिए गए हैं.
इसके अलावा यूजर्स इस अफोर्डेबेल स्मार्टवॉच से अपनी डीप स्लीप और लाइट स्लीप साईकल को ट्रैक कर सकते हैं. इसमें 24 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में Tagg Verve Active की बैटरी 8 दिन तक साथ निभाती है.