scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

बड़ी स्क्रीन और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ ये नई वॉच लॉन्च, कीमत 1,899 रुपये

TAGG Verve Neo
  • 1/6

TAGG Verve Neo को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये Verve सीरीज की चौथी स्मार्टवॉच है. इसमें बड़ी स्क्रीन, ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस वॉच की कीमत 2,000 रुपये से कम रखी गई है.

TAGG Verve Neo
  • 2/6

TAGG Verve Neo की कीमत भारत में 1,899 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे Amazon से खरीद सकते हैं. इसे ब्लैक, ब्लू और रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

TAGG Verve Neo
  • 3/6

TAGG Verve Neo के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टवॉच में 500 nits ब्राइटनेस के साथ 1.69-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में ये वॉच 10 दिन तक चलेगी. वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए ये IP68 सर्टिफाइड है.

Advertisement
TAGG Verve Neo
  • 4/6

Verve Neo में 16 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए इसमें SpO2 सेंसर मौजूद है. साथ ही इसमें हार्ट रेट सेंसर भी दिया गया है. इन सबके अलावा वॉच में स्लीप ट्रैकर और मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर भी मौजूद है.

TAGG Verve Neo
  • 5/6

TAGG Verve Neo में 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. ग्राहकों को इस वॉच के लिए 16 से ज्यादा स्ट्रैप वेरिएंट्स मिलेंगे. TAGG Verve Neo का इस्तेमाल म्यूजिक प्लेयर और कैमरा कंट्रोल करने के लिए भी किया जा सकता है.

TAGG Verve Neo
  • 6/6

ये वॉच इनकमिंग कॉल्स और मैसेज का भी अलर्ट देती है. वॉच को पेयर करने के लिए ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से TAGG Neo App को डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें इन-ऐप GPS का भी सपोर्ट दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement