scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

आधार लीक: 50 लाख लोगों का डेटा बिक्री के लिए उपलब्ध, PDS सिस्टम में लगी सेंध: रिपोर्ट

Programming
  • 1/6

देश में एक बड़ी लीक की घटना सामने आई है. तमिलनाडु राज्य में एक लीक की वजह से लगभग 50 लाख लोगों के Aadhaar डिटेल्स को ऑनलाइन बेचा जा रहा है. इसमें Aadhaar डिटेल्स के अलावा कई अन्य पर्सनल डिटेल्स भी शामिल हैं. इस डेटा को हैकर फोरम पर बेचा जा रहा है.  

Programming
  • 2/6

THE WEEK की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग से ये लीक हुआ है. लीक को लेकर एक साइबर स्टार्टअप कंपनी Technisanct की ओर से पब्लिश किया गया था. इस लीक में आधार डिटेल्स के अलावा, पता, मोबाइल नंबर और परिवार की जानकारी भी है. 

Hacker
  • 3/6

इस लीक में 49,19,668 लोगों की डिटेल्स हैं. वेबसाइट की डेशबोर्ड के अनुसार डिपार्टमेंट के साथ 6.76 करोड़ लोगों का आधार रजिस्टर्ड है. इस लीक के लिए कमजोर डेटा सिक्योरिटी को बताया जा रहा है. 

Advertisement
Hacker
  • 4/6

रिपोर्ट के अनुसार इस डेटा को पॉपुलर हैकर फोरम पर 28 जून को अपलोड किया गया था. इसे जिस वेंडर ने शेयर किया था वो पहले भी लीक्ड डेटाबेस को शेयर करता रहा है. इस लिंक को रिपोर्ट लिखे जाने से एक घंटे पहले हटा लिया गया. 

Scammer
  • 5/6

THE WEEK को Technisanct के फाउंडर और सीईओ नंदकिशोर हरिकुमार ने बताया कि ये डेटा छोटा सा हिस्सा मात्र हो सकता है. हैकर्स के पास हो सकता है काफी ज्यादा डेटा उपलब्ध हो. ये हैकर वियतनाम के माने जा रहे हैं. इस पर सरकार की ओर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. 

Scammer
  • 6/6

तमिलनाडु नागरिक आपूर्ति विभाग राशन कार्ड जारी करता है. इसके अलावा ये पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम से बंटने वाले सब्सिडी वाले फूड को भी देखता है. स्मार्ट कार्ड अप्लाई करने के लिए Aadhaar नंबर को होना जरूरी है. 

Advertisement
Advertisement