scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Tata Sky हुआ Tata Play, 15 साल बाद बदला नाम, मिलेगा Netflix का सपोर्ट

 Tata Play
  • 1/6

Tata Sky ने अपना नाम बदलकर Tata Play कर लिया है. इसके साथ ही DTH कंपनी ने OTT प्लेटफॉर्म Netflix से हाथ मिला लिया है, जिसके बाद Tata Play यूजर्स को एक नया OTT बेस्ड चैनल पैक मिलेगा. कंपनी का नया नाम आज यानी 27 जनवरी से डिस्प्ले होगा. 

 Tata Play
  • 2/6

टाटा प्ले और Netflix के साथ आने बाद यूजर्स को नया OTT कॉम्बो पैक मिलेगा, जिसमें Tata Play यूजर्स को नॉर्मल चैनल्स के साथ OTT प्लेटफॉर्म्स और Binge सर्विस का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

 Tata Play
  • 3/6

Tata Play Binge पर यूजर्स को 13 OTT ऐप्स का कंटेंट सिंगल यूजर इंटरफेस के साथ मिलता है. नए कॉम्बो पैक में यूजर्स को Amazon Prime Video, Voot और Disney + Hotstar जैसी OTT सर्विसेस मिलेंगी. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी सब्सक्रिप्शन कॉस्ट नहीं बताई है. 

Advertisement
 Tata Play
  • 4/6

टाटा प्ले के MD और CEO हरित नागपाल ने बताया, 'हम Netflix का अपने परिवार में स्वागत करते हैं. इसके साथ ही हम सभी कस्टमर्स के लिए सर्विसेस को विजिट फ्री करते हैं. साथ ही हमारे डि-एक्टिवेट DTH कस्टमर्स रिचार्ज करके सर्विस दोबारा शुरू कर सकते हैं, उन्हें इसके लिए कोई रिकनेक्शन चार्ज नहीं देना होगा.'

 Tata Play
  • 5/6

उन्होंने बताया कि Tata Play नाम हमारे प्रोडक्ट और सर्विसेस की एक्सपेंडेड रेंज का प्रतीक है. नई पहचान फ्यूचर रेडी होने के हमारे सपने का नतीजा है. हम घर और परिवारों के लिए आने वाले कल को आज से बेहतर बनाना चाहते हैं.

 Tata Play
  • 6/6

इसके साथ ही कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड नेटवर्क का नाम भी बदलकर Tata Play Fiber कर दिया है. ध्यान दें कि टाटा प्ले Tata Sons और The Walt Disney कंपनी का जॉइंट वेंचर है, जो लगभग 2.3 करोड़ घरों तक फैला हुआ है.

Advertisement
Advertisement