इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram डाउन हो गया है. इसे एक्सेस करने में काफी दिक्कत आ रही है. इसको लेकर यूजर्स माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शिकायत कर रहे हैं. Telegram भारत में भी कई यूजर्स के लिए डाउन है.
Telegram ओपन करने पर टॉप स्क्रीन पर Updating लिखा हुआ आ रहा है. Telegram के डाउन रहने की रिपोर्ट डाउन डिटेक्टर साइट ने भी की है. Downdetector ने ट्वीट करके बताया है कि Telegram भारतीय समयानुसार 8 बज कर 19 मिनट से दिक्कत आ रही है. इसको लेकर यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं.
Telegram के डाउन रहने पर कई यूजर्स मीम भी ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार Telegram भारत समेत कई देशों में नहीं काम कर रहा है. खबर लिखे जाने तक कई यूजर्स के लिए ये ठीक काम कर रहा है जबकि कई यूजर्स अभी भी इसके डाउन रहने की शिकायत कर रहे हैं.
कंपनी ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. Telegram कितनी देर में सभी यूजर्स के लिए ठीक होगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
आपको बता दें कि पिछले साल वॉट्सऐप के विवादित प्राइवेसी पॉलिसी का सबसे ज्यादा फायदा Telegram को ही पहुंचा था. Telegram ऐप के डाउनलोड नंबर में काफी बढ़ोत्तरी हुई थी. इसके कई फीचर्स इसे वॉट्सऐप से अलग बनाते हैं.
हाल ही में Telegram ने मैसेज ट्रांसलेशन फीचर को जारी किया था. अभी ये फीचर किसी भी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में उपलब्ध नहीं है. इससे यूजर मैसेज को ऐप के अंदर ही किसी दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं. कंपनी ने रात 9.41 बजे ट्वीट करके बताया कि यूजर्स को जो कनेक्शन की दिक्कत आ रही थी उसे अब ठीक कर लिया गया है.