scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Telegram के लिए आया नया अपडेट, इन फीचर्स को देख भूल जाएंगे WhatsApp!

Telegram
  • 1/6

Telegram के लिए नया अपडेट जारी कर दिया गया है. इस अपडेट के बाद Telegram में कई नए फीचर्स को ऐड किया गया है. इन फीचर्स के आने के बाद WhatsApp काफी पीछे रह गया है. नए अपडेट में डाउनलोड मैनेजर, रिडिजाइन लॉगिन फ्लो, लाइव ब्रॉडकास्ट का सपोर्ट और दूसरे फीचर्स जारी किए गए हैं. 

Telegram
  • 2/6

डाउनलोड मैनेजर 

Telegram पहले से ही यूजर्स को 2GB तक के फाइल को शेयर करने की सुविधा दे रखा है. अब यूजर्स को फाइल डाउनलोड होते समय एक नया आइकन सर्च बार में दिखेगा. इससे वो डाउनलोड मैनेजर को एक्सेस कर सकते हैं जहां पर वो सभी डाउनलोड होने वाले फाइल्स को देख सकते है. 

Telegram
  • 3/6

New attachment menu

Telegram यूजर्स को अब एक नया मेन्यू मिलेगा जिससे वो मल्टीपल फाइल्स को सेलेक्ट करके सेंड कर सकेंगे. इस मेन्यू को टॉप पर दिए selected पर टैप करके एक्सेस किया जा सकता है. इसमें चैट में एल्बम कैसा दिखेगा इसे प्रीव्यू किया जा सकता है. इसके अलाव इसने एंड्रॉयड ऐप के लिए ट्रांसपैरेंसी इफैक्ट को भी पेश किया है. 

Advertisement
Telegram
  • 4/6

Redesigned login flow और Phone number links

कंपनी ने कहा है कि Android और macOS-बेस्ड ऐप के लिए वो Redesigned login flow जारी कर रही है. इसके अलावा यूजर्स अपनी प्रोफाइल के लिए यूनिक नेम क्रिएट कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें सेटिंग पेज पर जाना होगा. इससे यूजर अपनी प्राइवेसी के लिए फोन नंबर की जगह यूजर नेम सर्च कर सकते हैं.

Telegram
  • 5/6

Live streaming with other apps

Telegram ने अनलिमिटेड लोगों के साथ लाइव स्ट्रीमिंग के सपोर्ट को भी जारी किया है. कंपनी ने कहा कि इस अपडेट के बाद यूजर्स स्ट्रीमिंग टूल के जरिए ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं. इसके लिए वो OBS Studio और XSplit Broadcaster टूल का यूज कर सकते हैं. 

Telegram
  • 6/6

नए t.me पेज

कंपनी t.me लिंक्स भी प्लेटफॉर्म पर जारी किया है. इससे यूजर्स प्रोफाइल, पोस्ट या पब्लिक चैनल्स को अपने ब्राउजर पर बिना Telegram के लिए साइन अप किए भी देख सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement