scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Telegram का भारतीय यूजर्स को तोहफा, बेहद सस्ता कर दिया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान

Telegram
  • 1/6

Telegram ने अपने भारतीय यूजर्स को तोहफा दिया है. कंपनी ने सब्सक्रिप्शन फी में भारी कटौती की है. भारत में अब Telegram यूज करने के लिए यूजर्स को 469 रुपये नहीं खर्च करने होंगे. अब प्रीमियम यूजर्स 179 रुपये के मंथली चार्ज पर इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. 

Telegram
  • 2/6

Telegram का ये कदम तब आया है जब WhatsApp की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है. WhatsApp पर करीब 500 मिलियन भारतीय यूजर्स हैं. Telegram भी भारत में अपनी पकड़ मजबूत करना चाह रहा है. 

Telegram
  • 3/6

Telegram पर 700 मिलियन से ज्यादा ग्लोबल एक्टिव यूजर्स हैं. थर्ड पार्टी डेटा के अनुसार, भारत में टेलीग्राम का इस्तेमाल 120 मिलियन से ज्यादा यूजर्स करते हैं. ये तेजी से बढ़ रहे WhatsApp को पीछे छोड़ना चाह रहा है. 

Advertisement
Telegram
  • 4/6

techARC की एक रिसर्च में बताया गया है भारत में 5 में से 1 व्यक्ति वॉट्सऐप की जगह टेलीग्राम का इस्तेमाल करना चाहता है. इसके कई कारण है. लोगों को ये ज्यादा सिक्योर और प्राइवेसी फोक्सड इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप लगता है. 

Telegram
  • 5/6

इसके अलावा इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं. Telegram में चैनल्स, लार्ज फाइल साइज और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. ग्लोबली टेलीग्राम की मंथली सब्सक्रिप्शन फी प्रीमियम यूजर्स के लिए 4.99 डॉलर से लेकर 6 डॉलर तक है. 

Telegram
  • 6/6

आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले Telegram प्रीमियम फीचर लॉन्च किया था. इसके लिए यूजर्स से चार्ज किए जाते हैं. इसमें यूजर्स को कई एक्स्ट्रा फंक्शन्स भी दिए जाते हैं. अब आप भी इसके प्राइम मेंबर केवल 179 रुपये का मंथली चार्ज देकर बन सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement