scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Telegram वीडियो कॉल्स में अब 1,000 लोग हो पाएंगे शामिल, जानें बाकी नए फीचर्स

Telegram Features
  • 1/6

Telegram ने जून में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीतर को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसे एक्सपैंड किया है. अब इसमें पहले से काफी ज्यादा पार्टिसिपेंट्स ऐड हो सकते हैं. मैसेजिंग ऐप के लेटेस्ट वर्जन में अब किसी ग्रुप वीडियो कॉल में 1,000 तक लोग ऐड हो सकते हैं.

Telegram Features
  • 2/6

लेकिन, इनमें से केवल 30 पार्टिसिपेंट्स ही अपने कैमरे से वीडियो ब्रॉडकास्ट कर पाएंगे. बाकी के बचे 970 लोग कॉल से जुड़ कर इसे देख पाएंगे. कंपनी ग्रुप चैट्स में लोगों की संख्या बढ़ाने के लिए पहले से ही तैयारी कर रही थी. वीडियो और वॉयस कॉल्स में लोगों की संख्या बढ़ने से लाइव इवेंट्स को सपोर्ट मिलेगा. नई घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा है कि वो अभी भी इस संख्या को बढ़ाना जारी रखेगी.

Telegram Features
  • 3/6

इस नए फीचर को पेश करने के साथ ही टेलीग्राम ने वीडियो मैसेजिंग फीचर को भी अपडेट किया है. इससे यूजर्स वीडियो को हायर रेजोल्यूशन में देख पाएंगे. साथ ही अब यूजर्स 1-ऑन-1 वीडियो कॉल्स के दौरान अपनी स्क्रीन को साउंड के साथ शेयर कर पाएंगे.

Advertisement
Telegram Features
  • 4/6

इन फीचर्स के साथ ही अब यूजर्स अपने मैसेजेस को 1 महीने बाद ऑटो डिलीट होने के लिए सेट कर सकते हैं. अभी एक दिन या एक हफ्ते के लिए ऑटो डिलीट का ऑप्शन मिलता है.

 

Telegram Features
  • 5/6

इसी तरह टेलीग्राम में मीडिया एडिटर को भी अब अपडेट किया गया है. इससे अब यूजर्स वीडियो और फोटोज में पलते ब्रश के साथ ड्रॉइंग कर पाएंगे.

Telegram Features
  • 6/6

दूसरे नए फीचर्स की बात करें तो अब यूजर्स को ज्यादा पासवर्ड रीसेट ऑप्शन्स और एनिमेटेड इमोजी मिलेंगे. वहीं, एंड्रॉयड ऐप के लेटेस्ट वर्जन में अब 0.5x, 1.5x और 2x प्लेबैक स्पीड का भी सपोर्ट दिया गया है. इसी तरह iOS यूजर्स को एक इन-ऐप कैमरे का भी एक्सेस मिलेगा. साथ ही नए अपडेट के जरिए कुछ और फीचर्स भी जारी किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement