scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

एंड्रॉयड डिवाइस पर फिर से Joker वायरस का खतरा, इन ऐप्स को तुरंत करें डिलीट

Cyber Attack
  • 1/7

एंड्रॉयड डिवाइस यूजर को फिर से सावधान रहने की जरूरत है. अब Joker वायरस को लेकर अलर्ट किया गया है. Joker वायरस इससे पहले भी चर्चा में था. Joker एंड्रॉयड डिवाइस पर अटैक करता है और ये गूगल प्ले स्टोर पर अपने आप को कई ऐप्स में छिपा लेता है. 
 
 

Cyber Attack
  • 2/7

इसको लेकर Belgian Police ने अलर्ट किया है. इस वायरस को लेकर कहा गया है कि ये बिना किसी ऑथोराइजेशन के पेमेंट सर्विस को सब्सक्राइब कर सकता है. ये मैलेशियस प्रोग्राम 8 प्ले स्टोर ऐप में पाया गया था. इसे गूगल ने अपने स्टोर से हटा दिया था.

Android Malware
  • 3/7

Belgian Police ने एक स्टेटमेंट में बताया कि ये 8 ऐप्स वहीं है जिसके बारे में Quick Heal Security Labs ने पिछले साल बताया था. एंड्रॉयड यूजर्स को इन ऐप्स को स्मार्टफोन से हटा देना चाहिए. 

Advertisement
Malware
  • 4/7

Belgian ऑथोरिटी के अनुसार अभी भी कई यूजर्स है जिनके फोन में ये ऐप्स मौजूद है. ये सभी Joker मैलवेयर के शिकार बन गए हैं. 

Cyber Attack
  • 5/7

रिपोर्ट के अनुसार जोकर मैलवेयर Auxiliary Message, Element Scanner, Fast Magic SMS, Free CamScanner, Go Messages, Super Message, Super SMS, Travel Wallpapers ऐप्स में पाया गया है. 

Malware
  • 6/7

Joker मैलवेयर काफी खतरनाक मैलवेयर है और ये एंड्रॉयड डिवाइस को लगातार टारगेट कर रहा है. इसे सबसे पहले 2017 में डिटेक्ट में पाया गया है. Quick Heal के रिसर्चर अनुसार Joker वायरस यूजर के डेटा को हासिल कर लेता है. 

Scammer
  • 7/7

इसमें SMS, कॉन्टैक्ट लिस्ट, डिवाइस इन्फो, ओटोपी और दूसरे डेटा को हासिल कर लेता है. Belgian पुलिस के ये मैलवेयर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है. 

Advertisement
Advertisement