WhatsApp ने ऑफिशियली कन्फर्म किया है कि स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स को साल 2022 में जारी करने वाला है. Meta का ये इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप करोड़ों यूजर्स को नए-नए फीचर्स उनके एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए जारी करता रहता है. यहां पर आपको इस पर जल्द आने वाले पांच नए फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.
WhatsApp Community
इस फीचर से यूजर अपने कॉमन इंटैरेस्ट वाले ग्रुप्स से कनेक्ट कर पाएंगे. इसको लेकर वॉट्सऐप ने हाइलाइट किया है कि इससे यूजर्स बिल्डिंग, लोकल रेस्टोरेंट, सिटी स्कूल पैरेंट्स और दूसरे ग्रुप्स को बिल्ड कर सकेंगे. Community को लेकर कंपनी ने कहा है इसका इसका इंटरफेस फिलहाल फाइनल नहीं हुआ है लेकिन, इसका डिजाइन ग्रुप्स जैसा हो सकता है.
ज्यादा बड़ा फाइल साइज
WhatsApp फाइल शेयरिंग लिमिट को जल्द बढ़ाने वाला है. इस फीचर को सेलेक्टेड यूजर्स के साथ टेस्ट भी किया जा चुका है. इसमें फाइल शेयरिंग लिमिट को 100MB से बढ़ाकर 2GB तक किया जा सकता है. इससे यूजर्स आसानी से मूवी को भी भेज सकते हैं.
Whatsapp Audio Calls में 32 मेंबर्स
Whatsapp ऑडियो कॉल में जल्द एक साथ 32 मेंबर्स के साथ बातचीत की जा सकती है. इस मैसेजिंग ऐप पर फिलहाल एक साथ 8 लोगों के साथ बातचीत करने की सुविधा दी गई है. ये इस साल बदल सकता है.
Whatsapp Group Admins को ज्यादा पावर
WhatsApp ग्रुप्स के लिए ज्यादा ऑप्शन और कंट्रोल्स को ला रहा है. इससे वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन्स को ज्यादा पावर मिलेगा. इससे ग्रुप एडमिन के पास दूसरे यूजर्स के भेजे मैसेज को भी डिलीट करने का ऑप्शन रहेगा.