scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

इन 10 स्मार्टफोन्स को भारतीयों ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया, क्या लिस्ट में आपका फोन भी है? यहां जानें

Most searched smartphones by Indians in 2020
  • 1/11

हर साल की तरह इस साल भी ढेरों कंपनियों ने अपने फोन्स लॉन्च किए. हालांकि, इस बार कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के चलते कुछ समय के लिए लॉन्चिंग जरूर रूकी रही. लेकिन इसके बाद डिजिटल लॉन्चिंग ने फिर रफ्तार पकड़ी. Apple, OnePlus, Xiaomi और Realme जैसी कई कंपनियों ने अलग-अलग प्राइस रेंज में अपने स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में लॉन्च किए. गूगल ने उन 10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है, जिसे भारतीयों ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया. यहां देखें लिस्ट.

Oneplus Nord
  • 2/11

Oneplus Nord

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है. ये स्नैपड्रैगन 765G 5G प्रोसेसर और क्वॉड कैमरा (48MP+8MP+5MP+2MP) सेटअप के साथ आता है.

iPhone 12
  • 3/11

iPhone 12

इसे 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. ये तीन स्टोरेज ऑप्शन- 64GB, 128GB और 256GB में आता है. इसमें A14 Bionic प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement
Realme 7 Pro
  • 4/11

Realme 7 Pro

इसकी शुरुआती कीमत भारत में 19,999 रुपये है. ये स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर,  4500mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता

Redmi Note 8 Pro
  • 5/11

Redmi Note 8 Pro

ये स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है और ये चार कलर ऑप्शन में आता है. इसमें MediaTek Helio G90T प्रोसेसर और 4500mAh की बैटरी मिलती है.

Redmi Note 8
  • 6/11

Redmi Note 8

इसकी शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है. ये फोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (48MP+8MP+2MP+2MP) के साथ आता है.

Oppo F17 Pro
  • 7/11

Oppo F17 Pro

इस फोन की मौजूदा कीमत 21,490 रुपये है. ये फोन सुपर AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Helio P95 प्रोसेसर, 4000mAh की बैटरी और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.

Redmi Note 9 Pro
  • 8/11

Redmi Note 9 Pro

ये फोन 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में फिलहाल उपलब्ध है. ये स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर, 5020mAh की बैटरी और 6.67-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है.

Vivo V20
  • 9/11

Vivo V20

ये फोन तीन कलर ऑप्शन में आता  है. इसमें स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर, 6.44-इंच FHD+ डिस्प्ले और 44MP फ्रंट कैमरा मिलता है. फिलहाल इसकी शुरुआती कीमत 24,990 रुपये है

Advertisement
Realme 6 Pro
  • 10/11

Realme 6 Pro

फिलहाल इस स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 17,999 रुपये में की जा रही है. ये 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (64MP+8M+12MP+2MP) के साथ आता है.

Realme 7
  • 11/11

Realme 7

इसकी मौजूदा शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. ये 6.5-इंच FHD+ 90Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 30W फास्ट चार्जिंग और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (64MP+8MP+2MP+2MP) के साथ आता है.

Advertisement
Advertisement