scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp में जल्द आ सकते हैं ये तीन कमाल के फीचर्स, जानें इनके बारे में

Top Features Coming To WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. दुनियाभर में इसके 2 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं. कंपनी अपने यूजर्स के लिए हर थोड़े दिन में नए-नए फीचर्स लेकर आती है. ऐसे में ये ऐप पहले से भी काफी दिलचस्प होता जाता है और यूजर्स की सहूलियत भी बढ़ती जाती है. कंपनी अभी भी कुछ नए फीचर्स पर काम कर रही है, जिन्हें जल्द ही प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है. यहां जानें ऐसे ही कुछ अपकमिंग फीचर्स के बारे में.

Top Features Coming To WhatsApp
  • 2/6

एक्सपायरिंग मीडिया:

कंपनी इस फीचर पर पिछले कुछ समय से काम कर रही है. इस फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और इसे कई नाम दिए जा चुके हैं जैसे- सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेज और डिसअपीयरिंग मैसेज. इस फीचर के जरिए रिसीवर को भेजे गए इमेज, वीडियो या GIFs को उनके देखे जाने के बाद डिलीट किया जा सकता है.

Top Features Coming To WhatsApp
  • 3/6

फिलहाल ये ऐप पर लाइव नहीं है. WABetaInfo के मुताबिक, ये फीचर भविष्य में बीटा रिलीज में आएगा और बाद में इसका स्टेबल रोलआउट किया जाएगा.

Advertisement
Top Features Coming To WhatsApp
  • 4/6

मल्टी-डिवाइस सपोर्ट:

एक्सपायरिंग मीडिया फीचर की ही तरह वॉट्सऐप कुछ समय से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पर भी काम कर रहा है. फिलहाल इसकी लॉन्चिंग को लेकर टाइमलाइन जारी नहीं की गई है. इस फीचर की मदद से यूजर्स एक ही समय में अपने वॉट्सऐप अकाउंट को मल्टीपल डिवाइसेज में ऑपरेट कर पाएंगे.

Top Features Coming To WhatsApp
  • 5/6

WABetaInfo का दावा है कि वॉट्सऐप डिवाइसेज की लिमिट चार तक रखेगा. यानी यूजर्स एक समय में केवल चार डिवाइसेज में ही अपना अकाउंट लॉग-इन कर पाएंगे.

Top Features Coming To WhatsApp
  • 6/6

हिस्ट्री-सिंक:

मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर को लाने के साथ ही वॉट्सऐप द्वारा हिस्ट्री सिंक फीचर को भी यूजर्स के लिए जल्द ही जारी किया जा सकता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स सारे चैट्स को एक से दूसरे डिवाइस में कॉपी कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से ऐसा पहली बार हो सकेगा कि एंड्रॉयड यूजर्स अपनी चैट iPhones में कैरी कर पाएंगे या iPhone यूजर्स एंड्रॉयड में.

Advertisement
Advertisement