scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp पर जल्द आने वाले इन फीचर्स से चैटिंग होगी और भी मजेदार

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए कई नए फीचर्स को ऐड करता रहता है. हर नए अपडेट के साथ WhatsApp अपने यूजर्स के लिए यूजफुल फंक्शनलिटी को ऐड करने की कोशिश करता है. जल्द ही कुछ नए फीचर्स WhatsApp यूजर्स को देखने मिलेंगे. यहां आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में पता रहे हैं. 

  


 

WhatsApp
  • 2/6

आने वाला WhatsApp मल्टी-डिवाइस फीचर end-to-end encryption को सपोर्ट करेगा. इस फीचर के लिए कई यूजर्स लगातार मांग कर रहे थे. WhatsApp मल्टी-डिवाइस फीचर को लेकर यूजर्स के मन में संदेह था ये end-to-end encryption के साथ आएगा या नहीं. WABetaInfo ने इसे कन्फर्म किया है ये फीचर end-to-end encryption सपोर्ट के साथ आएगा. 
 

WhatsApp
  • 3/6

WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन में एंड्रॉयड ऐप फॉन्ट से ग्रीन कलर एक्सेंट को हटा दिया गया था. इसकी जगह ग्रेइश ब्लू शेड ने ले ली थी. ये बीटा वर्जन पर देखा गया. इसको लेकर यूजर्स ने शिकायत की टेक्सट  सही नहीं है. इसके बाद कंपनी ओरिजिनल WhatsApp ग्रीन कलर को वापस ले आई है. 
 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

WhatsApp एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्जन के लिए स्टिकर सर्च करने के ऑप्शन को ला रहा है. इस नए फीचर का सपोर्ट iOS डिवाइस के लिए भी जारी किया जा सकता है. WABetaInfo के अनुसार किसी स्पेसिफिक वर्ड को टाइप करने पर उसे जुड़े इमोजी के सजेशन यूजर्स को दिखाए जाएंगे.
 

WhatsApp
  • 5/6

WhatsApp का एक और फीचर जो जल्द हमें देखने को मिल सकता है वो लॉगआउट का फीचर है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक की तरह इससे भी लॉगआउट किया जा सकता है. डिलीट बटन की जगह लॉगआउट का बटन दिया जा सकता है. 
 

WhatsApp
  • 6/6

अभी हाल ही में WhatsApp ने वॉयस मैसेज के प्लेबैक में बदलाव किया है. अब यूजर ऑडियो को कम या ज्यादा स्पीड पर भी प्ले कर सकते हैं. ये फीचर सभी के लिए जारी किया जा चुका है. इसके लिए आपको ऑडियो प्ले करने के बाद ऑप्शन दिया जाता है. जिससे आप ऑडियो की स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement