Amazon ने Amazon Prime मेंबरशिप लेने वालों के लिए Valentine’s Day ऑफर की घोषणा की है. कंपनी ने Youth Offer अनाउंस किया है. इसमें यूजर्स को 50 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Amazon Prime का Youth Offer केवल 18 से 24 साल तक के लिए मान्य है. अगर आप Prime को ऑफर के जरिए ज्वॉइन करते हैं तो आपको इस ऐज ग्रुप के दूसरे यूजर्स को Amazon ऐप के Prime Referrals पेज के जरिए इनवाइट भी कर सकते हैं.
जब इनवाइटेड मेंबर Prime को ज्वॉइन करते हैं और अपनी उम्र को वैरिफाई करते हैं तो आपको 15-दिन का Prime मेंबरशिप एक्सटेंशन दिया जाएगा और आपके फ्रेंड को फ्लैट 60 परसेंट का कैशबैक Prime प्लान खरीदने पर दिया जाएगा.
वैसे यूजर्स जो Prime को Amazon Prime Referrals रेफरल प्रोग्राम के जरिए ज्वॉइन करते हैं उन्हें मेंबरशिप लेने पर 60 परसेंट का डिस्काउंट मिलता है. इसमें Youth Offer के तौर पर 50 परसेंट डिस्काउंट और 10 परसेंट का एक्स्ट्रा डिस्काउंट वन-टाइम रेफरल रिवॉर्ड दिया जाता है.
कैशबैक उसपर डिपेंड करता है कि आपके फ्रेंड ने कौन सा प्राइम प्लान लिया है. ये कैशबैक 900 रुपये तक का एक साल वाले प्लान के लिए हो सकता है. इसका मतलब आपके दोस्त को महीने का Prime मेंबरशिप प्लान जिसकी कीमत 179 रुपये है उसकी कीमत केवल 71 रुपये ही पड़ेगी.