scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

हैकर्स नहीं चुरा सकेंगे आपकी पर्सनल जानकारियां, इन 4 बातों का रखें ख्याल

Cyber Criminals
  • 1/6

साइबर क्रिमिनल्स बहुत ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. वो आपकी पहचान चुराकर गैर-कानूनी हरकतें करना चाहते हैं. इसमें वो आपकी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस या बैंकिंग डिटेल्स को हासिल करने की फिराक में रहते हैं. ऐसे में जरूरी है आप इन सब से सावधान रहें.

Cyber Criminals
  • 2/6

साइबर क्रिमिनल्स से बचने लिए आपको कुछ कदम उठाने की जरूरत है. इसके लिए ट्विटर पर महाराष्ट्र साइबर ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं. ट्वीट में उन 4 बातों के बारे में बताया गया है जिसे ध्यान में रखने की जरूरत है. 

Cyber Criminals
  • 3/6

इसमें सबसे पहले ये कहा गया है कि इंटरनेट बैंकिंग के लिए आपको खुद का मोबाइल या लैपटॉप यूज करना चाहिए. यानी जब भी आप नेट बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें तो अपने पर्सनल पीसी या मोबाइल का ही यूज करें. 

Advertisement
Cyber Criminals
  • 4/6

ऑनलाइन फॉर्म भरते समय मांगे जाने वाली पर्सनल जानकारी को काफी सोच-समझ कर दें. कई बार हम गलत साइट पर अपनी जानकारी दे देते हैं जिसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. 

Cyber Criminals
  • 5/6

सोशल मीडिया पर भी हमारे कई पर्सनल फोटोग्राफ्स और जानकारियां मौजूद होती है. इस वजह से सोशल मीडिया और दूसरे प्राइवेट प्रोफाइल को पर्सनल डिवाइस से ही लॉगिन करें. हर सेशन के बाद लॉग आउट करना ना भूलें. 

Cyber Criminals
  • 6/6

SMS, ईमेल या सोशल मीडिया से मिलने वाले संदेहजनक लिंक पर क्लिक करने बचें. कई बार इन लिंक्स के जरिए साइबर क्रिमिनल्स आपके डिवाइस का एक्सेस लेना चाहते हैं. इन सब के अलावा 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाना और मजबूत पासवर्ड सभी अकाउंट के लिए रखना ना भूलें. अपने बैंक स्टेटमेंट को भी लगातार चेक करते रहें. इसमें कुछ गलत होने पर तुरंत शिकायत करें. 

Advertisement
Advertisement