scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ना OnePlus न ही Xiaomi, देश में 30,000 रुपये के अंदर ये 5G फोन सबसे ज्यादा बिका

Oppo F19+
  • 1/7

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के लिए Counterpoint Research की लेटेस्ट रिपोर्ट आ गई है. ये रिपोर्ट Q2 2021 के लिए है. इसमें 30,000 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट सेलिंग 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है. इसमें OnePlus Nord, Realme नहीं बल्कि एक काफी चौंकाने वाला नाम है. 

Oppo F19+
  • 2/7

Counterpoint के अनुसार इस साल अप्रैल से जून तक Oppo F19 Pro+ बेस्ट सेलिंग 5G स्मार्टफोन 30,000 रुपये के सेगमेंट में बना. ये काफी चौंकाने वाला रहा है कि इसमें OnePlus Nord, Realme X7 Pro, Vivo V20 Pro और दूसरे नामों को इसने पीछे छोड़ दिया. 

Oppo F19+
  • 3/7

रिपोर्ट के अनुसार इस वजह से Oppo के शिपमेंट में 103 परसेंट का ग्रोथ ईयर ऑन ईयर 2021 के पहले क्वार्टर में देखने को मिला. इससे रिछले क्वार्टर में 9.3 परसेंट मार्केट शेयर को अब 10.4 परसेंट तक ले जाने में कंपनी को मदद मिली. 

Advertisement
Oppo F19+
  • 4/7

यहां पर ये ध्यान देने वाली बात है कि 2020 के पहले क्वार्टर में कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया था. 2021 में भी इस तरह की स्थिति हमें देखने को मिली लेकिन इस साल कंपनी को काफी ज्यादा फायदा मिला. Counterpoint ने ये भी कहा है Oppo ई-स्टोर ओपन करने का फायदा भी कंपनी को मिला. 

Oppo F19+
  • 5/7

F19 Pro+ के दोनों सिम स्लॉट 5G सपोर्ट के साथ आते है. Oppo F19 Pro+ में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है. इसी प्रोसेसर का यूज Realme X7 और Narzo 30 Pro में भी किया गया है. ये 60Hz डिस्प्ले के साथ आता है.

Oppo F19+
  • 6/7

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 4500mAh की बैटरी 50W VOOC फ्लैश फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Oppo F19+
  • 7/7

इसके रियर में क्वाड कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक चौथा सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement