Prepaid Plans महंगे होने के बाद से SIM चालू रखना भी महंगा हो गया है. लेकिन, आप सस्ते में भी अपने सिम को चालू रख सकते हैं. ये प्लान उनलोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो सेकेंडरी सिम का यूज कर रहे हैं और केवल उसे नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं.
इसके लिए आपको BSNL का 19 रुपये वाला प्लान लेना होगा. ये प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी केवल 19 रुपये में एक महीने तक सिम एक्टिव रहेगा. ये प्रीपेड प्लान Airtel, Vodafone Idea (Vi) और Jio से काफी ज्यादा सस्ता है.
इस प्लान से 6 महीने के लिए आपको केवल 114 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्रीपेड प्लान से आप 228 रुपये में पूरे साल के लिए BSNL का सिम एक्टिव रख सकते हैं. इस पैक को कंपनी ने वॉयस कटर प्लान का नाम दिया है.
इस टैरिफ से दोनों ऑन नेटवर्क और ऑफ नेटवर्क कॉल की कीमत कम होकर 20 पैसे प्रति मिनट हो जाती है. इस प्लान से सिम कार्ड फंक्शन रहेगा और कस्टमर के पास अगर कोई और डेटा प्लान या सर्विस नहीं है तो भी उनका नंबर एक्टिव रहेगा.
दूसरे ऑपरेटर्स की बात करें तो सिम चालू रखने के लिए कस्टमर को 50 रुपये से लेकर 120 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि, वो प्लान्स 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. लेकिन, BSNL यूजर्स को केवल 3G सर्विस दे रहा है.