कोरोना की दूसरी लहर कहर मचा रही है. इसको देखते हुए कई स्मार्टफोन्स के लॉन्च टाल दिए गए हैं. अब स्मार्टफोन कंपनी Poco ने घोषणा की है ये अपने फोन पर वारंटी को दो महीने के लिए बढ़ा रहा है. ये वारंटी उनके Poco स्मार्टफोन्स के लिए बढ़ाई जाएगी जिनकी वारंटी मई और जून में खत्म हो रही है.
वारंटी बढ़ने के बाद कस्टमर्स इसका बेनिफिट्स अगस्त तक उठा सकते हैं. Poco ने फिर से कन्फर्म किया है ये किसी प्रोडक्ट को इस महीने लॉन्च नहीं करेगा. इसने फिलहाल अपने कस्टमर्स को राहत देते हुए उनके फोन की वारंटी को बढ़ा दिया है.
Poco ने कहा है ये अपने कस्टमर्स का ध्यान रखते हुए इस डिसीजन को लिया गया है. अभी कोरोना की वजह से लोगों का बाहर निकलना काफी मुश्किल है. ऐसे में उनका सर्विस सेंटर तक जाना सेफ नहीं है. बढ़े हुए वारंटी का मतलब है एक बार स्थिति ठीक हो जाने के बाद कस्टमर अपने खराब फोन को सर्विस सेंटर पर ले जाकर ठीक करवा सकते हैं.
Poco ने अपने सभी प्रोडक्ट्स के लॉन्च को हॉल्ट कर दिया है. इससे पहले चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme और कई दूसरे ब्रांड्स की ओर से भी प्रोडक्ट्स लॉन्च कोरोना को देखते हुए रोक दिया गया था. खबर के अनुसार Poco अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन Poco F3 GT लॉन्च करने वाला था. ये भी कहा गया Redmi K40 Gaming Edition जल्द देखने को मिल सकता है.
Redmi K40 Gaming Edition को Poco F1 के अगले वर्जन के तौर पर देखा जा रहा है. Poco F3 GT में माना जा रहा है ये Dimensity 1200 5G चिप के साथ भारत में आ सकता है. इसके अलावा इसमें 120Hz 1080p Samsung AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है.