Xiaomi Redmi 9A इस साल के पहले क्वार्टर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है. इसकी बात की जानकारी Counterpoint Research Global Handset Model Tracker ने दी. Xiaomi स्मार्टफोन का वॉल्यूम पहले क्वार्टर में सबसे ज्यादा रहा. इस दौरान रेवेन्यू के मामले में Samsung Galaxy S21 Ultra 5G टॉप पर रहा.
Counterpoint Research के अनुसार Xiaomi Redmi 9A को कंपनी ने पिछले साल देश का स्मार्टफोन टैगलाइन के साथ लॉन्च किया था. Redmi 9A चीन और भारत में सबसे ज्यादा बिका. इसके अलावा ये साउथ ईस्ट एशियन मार्केट में भी काफी बिका. Redmi 9A, Redmi 9 और Redmi Note 9 की अच्छी सेल की वजह से Xiaomi 10,000 रुपये सेगमेंट में अपनी पॉजिशन बना के रखा.
Xiaomi Redmi 9A की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi ने Redmi 9A को भारत में पिछले साल सितंबर में उतारा था. इसकी कीमत 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए 6,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए आपको 7,499 रुपये देने होंगे.
Redmi 9A में ओक्टा कोर MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.53-इंच HD+ TFT-IPS स्क्रीन दी गई है. बैटरी की बात करें तो ये 5000mAh और 10W चार्जर के साथ आता है. इसके रियर में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है. ये 4G/3G/2G सपोर्ट के साथ आता है.
Xiaomi Redmi 9 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Redmi 9 की कीमत 8,799 रुपये से शुरू होती है. ये ओक्टा कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर चलता है. ये स्टोरेज और रैम के आधार पर दो वेरिएंट में आता है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध है.