TicWatch GTH को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये Mobvoi की ओर से एक बजट फ्रेंडली वॉच है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और SpO2 मॉनिटर के साथ-साथ स्किन टेम्परेचर मॉनिटरिंग का भी फीचर मौजूद है. यूजर्स को इसमें 10 दिन तक की बैटरी मिलेगी.
TicWatch GTH स्मार्टवॉच को कंपनी की ऑफिशियल साइट पर 8,599 रुपये में लिस्ट किया गया है. वहीं, ऐमेजॉन पर इसे 4,799 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसे सिंगल ब्लैक रैवेन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
TicWatch GTH के स्पेसिफिकेशन्स
ये बजट स्मार्टवॉच RTOS सॉफ्टवेयर पर चलता है. इसमें 1.55-इंच टचस्क्रीन TFT (360x320 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस वॉच में ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट मौजूद है. इसकी बैटरी 260mAh की है और इसमें यूजर्स को 10 दिन तक की बैटरी मिलेगी. इस वॉच में 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस भी दिया गया है.
TicWatch GTH में 14 स्पोर्ट्स मोड्स मौजूद हैं. इन मोड्स में इनडोर रन, आउटडोर रन, आउटडोर साइकिलिंग, स्विमिंग और वॉकिंग शामिल हैं. इस वॉच में यूजर्स को 24 Hour हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्किन टेम्परेचर मॉनिटरिंग का फीचर दिया गया है.
साथ ही ये वॉच स्ट्रेस भी ट्रैक करती है. इसके अलावा ये रेस्पिरेशन रेट सेंसर के जरिए यूजर की ब्रीदिंग भी मॉनिटर कर सकती है. इसमें मौजूद SpO2 सेंसर PPG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है.