scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

दो डिस्प्ले और 45 दिन की बैटरी के साथ ये नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, इतनी है कीमत

TicWatch Pro X
  • 1/6

TicWatch Pro X को चीन में सोमवार को लॉन्च किया गया. ये Mobvoi की ओर से लेटेस्ट स्मार्टवॉच है. इसमें 1GB रैम, 8GB स्टोरेज और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. इस वॉच की खास बात ये है कि इसमें दो डिस्प्ले दिए गए हैं. एक AMOLED और दूसरा LCD. इसमें VoLTE कॉल्स के लिए eSIM का भी सपोर्ट मौजूद है.

TicWatch Pro X
  • 2/6

TicWatch Pro X की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,700 रुपये) रखी गई है. ग्राहक इसे 11 अक्टूबर से खरीद पाएंगे. इसे सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस वॉच में ब्राउन स्ट्रैप्स दिए गए हैं.

 

TicWatch Pro X
  • 3/6

TicWatch Pro X के स्पेसिफिकेशन्स

ये वॉच गूगल के Wear OS पर चलती है और इसमें दो डिस्प्ले दिए गए हैं. पहला डिस्प्ले 1.39-इंच (454x454 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है और दूसरा FSTN LCD कलर डिस्प्ले दिए गए हैं. इसमें 18 कलर ऑप्शन दिए गए हैं. कंपनी के मुताबिक इससे अच्छी बैटरी लाइफ यूजर्स को मिलेगी. वॉच में 595mAh की बैटरी दी गई है. इससे FSTN LCD डिस्प्ले को सिंगल चार्ज में 45 दिन तक चलाया जा सकेगा. वहीं, AMOLED डिस्प्ले सिंगल चार्ज में 4 दिन तक चलेगा.

Advertisement
TicWatch Pro X
  • 4/6

इस नई स्मार्टवॉच में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ Snapdragon Wear 4100 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 20 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और सिडेंट्री रिमाइंडर्स जैसे हेल्थ फीचर्स भी मौजूद हैं.

TicWatch Pro X
  • 5/6

TicWatch Pro X में eSIM का भी सपोर्ट दिया गया है. इससे VoLTE कॉल्स किए जा सकेंगे. कनेक्टिविटी के लिए इसमें  2.4GHz Wi-Fi 802.11b/g/n, GPS, Glonass, Beidou, Galileo और QZSS का सपोर्ट दिया गया है.

TicWatch Pro X
  • 6/6

वॉच में NFC का भी सपोर्ट दिया गया है. इसे ट्रांसपोर्ट कार्ड्स, एक्सेस कार्ड्स और पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 1,000 से ज्यादा वॉच फेस यूजर्स को मिलेंगे. डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये IP68 रेटेड है.

Advertisement
Advertisement