पॉपुलर डेटिंग ऐप Tinder India फ्री में मेंटल हेल्थ रिसोर्स ऑफर कर रहा है. इसमें ये देशभर के अपने सभी मेंबर्स को थेरेपी सेशन ऑफर करेगा. इसके लिए इसने VisitHealth के साथ पार्टनरशिप की है. आज से शुरू करके जुलाई नए और पुराने मेंबर्स को इसका एक्सेस Tinder ऐप के जरिए दिया जाएगा.
Tinder ऐप से मेंबर्स को इमोशनल वेलनेस कंटेंटे का एक्सेस दिया जा रहा है. इसमें मेडिटेशन, फिटनेस वीडियो और दूसरे कंटेंट का एक्सेस दिया जाएगा. इसके लिए खास हेल्थ विजेट तैयार किया गया है.
सभी Tinder मेंबर्स को दो फ्री सेशन दिया जाएगा. इसमें लाइसेंस्ड थेरेपिस्ट कई भारतीय भाषा में उपलब्ध होंगे. पहले दो सेशन के बाद भी डिस्काउंटेड रेट पर सेशन ऑफर किया जाएगा. आधे से भी ज्यादा Tinder मेंबर्स Gen Z यानी 18 साल से 25 साल के हैं.
कोरोना महामारी की वजह से कई लोगों ने अपनों को खोया है. इस महामारी से हुए नुकसान और अकेलेपन ने यूजर्स के लाइफ में नया नॉर्मल ला दिया है. इसमें Tinder पर अधिक ओपन होना भी शामिल है. इसने Tinder मेंबर्स को बदल दिया है.
Tinder मेंबर्स अब ज्यादा सच्चाई के साथ सामने आते हैं वो कौन है, वो कैसे दिखते हैं और वो किस फेज से गुजर रहे हैं. कोरोना शुरू होने के बाद 2020 से भारत में Tinder यूजर्स में 20 परसेंट तक चिंता बढ़ी है और Tinder बायोस में 11 गुना तक नॉर्मलाइज बढ़ा है.
Tinder & Match Group के जनरल मैनेजर Taru Kapoor ने बताया कि महामारी ने हम सभी के लिए चीजों को पर्सपेक्टिव में रखा है. कोरोना मेंटली काफी कठिन रहा है. खासकर कर के इन युवाओं मेंबर्स के लिए जो सभी पहलुओं के बाद भी नॉर्मल होकर काम कर रहे हैं. इस नए थेरेपी सेशन से यूजर्स को काफी शांति और आराम मिलेगा.