भारतीय बाजार में बजट स्मार्टफोन्स में आजकल कई अच्छे फीचर्स मिलने लगे हैं. बाजार में 10 हजार रुपये के अंदर मिलने वाले फोन्स में अब अच्छा प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और अच्छे कैमरे भी मिलते हैं. अगर आप 10 हजार रुपये के अंदर अच्छे कैमरे वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो हम यहां आपको कुछ फोन्स के नाम बताने जा रहे हैं.
Redmi 9 Prime
ये फोन 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है. साथ ही सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद रहता है. साथ ही ये फोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ आता है.
Poco M2
ये फोन भी 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. इसमें 13MP + 8MP + 5MP + 2MP क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें भी MediaTek Helio G80 प्रोसेसर ही मिलता है.
Realme C15 Qualcomm Edition
ये फोन भी 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मोनोक्रोम सेंसर और 2MP रेट्रो लेंस मिलता है. वहीं, सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा मौजूद रहता है. साथ ही ये स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ आता है.
Realme narzo 20A
ये स्मार्टफोन 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए 12MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है. इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा फ्रंट में मिलता है. ये स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आता है.