Free Fire में कई वेपन्स के ऑप्शन्स दिए गए हैं. इस बैटल रॉयल एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने के लिए प्लेयर्स के पास वेपन्स के कई रेंज होते हैं. इसमें शॉटगन से लेकर स्नाइपर राइफल्स तक शामिल हैं. कुछ वेपन्स का यूज आप क्लोज फाइट में कर सकते हैं. यहां पर आपको क्लोज कॉम्बैट जीतने के लिए टॉप 5 गन्स के बारे में बता रहे हैं.
MP40
MP40 फायर के बेस्ट रेट्स के साथ आता है. इससे आप एक स्प्रे में आसानी से एक या दो एनिमी को टेक डाउन कर सकते हैं. ये 48 हिट प्वाइंट्स बेस डैमेज के साथ आता है. इसके साथ एक्स्ट्रा अटैचमेंट्स को भी ऐड किया जा सकता है.
M1887
M1887 सिंगल डैमेज डील करने वाला शॉटगन है. इससे एक सिंगल शॉट में एनिमी को एलिमिनेट किया जा सकता है. इसमें रिलोड स्पीड भी काफी बढ़िया है.
M60
प्लेयर्स इस गन का यूज हाउस रश करने में करते हैं. इसकी ammunition कैपिसिटी की वजह से ये काफी यूजफुल गन बन जाता है. इसका एवरेज डैमेज 56 हिट प्वाइंट्स हैं. इसमें एक राउंड में 60 बुलेट्स लगते हैं.
Groza
फ्री फायर में Groza काफी डेडली राइफल है. इसे प्लेयर्स एयरड्रॉप्स से ले सकते हैं. इसका डैमेज हिट 61 का है. इससे एक प्लेयर 2 से 3 शॉट्स में नॉक डाउन हो जाता है.