scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

देना चाहते हैं हेल्थ पर ध्यान? 2,500 रुपये के अंदर आने वाले ये टॉप फिटनेस बैंड्स आएंगे काम

Xiaomi Mi Band 4
  • 1/6

फिट रहना काफी जरूरी है. फिट रहने के साथ उसे मॉनिटर करने के लिए आप फिटनेस बैंड की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. यहां पर आपको ऐसे ही कुछ फिटनेस बैंड्स के बारे में बता रहे हैं. ये सभी बैंड्स 2,500 रुपये के अंदर आते हैं. 

Xiaomi Mi Band 5
  • 2/6

Xiaomi Mi Band 5


Xiaomi Mi Band 5 की कीमत 2,499 रुपये है. इसमें 1.1-इंच की टच स्क्रीन दी गई है. ये Bluetooth 5.0 को सपोर्ट करता है. ये फिटनेस बैंड IP65 रेटिंग के साथ आता है. इसके अलावा इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी काउंट, स्लीप मॉनिटर, स्टेप काउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

OnePlus Band
  • 3/6

OnePlus Band


OnePlus Band में 1.1-इंच का टच डिस्प्ले दिया गया है. ये हार्ट रेट सेंसर और दूसरे जरूरी फीचर्स के साथ आता है. इसमें IP68 रेटिंग दी गई है. इसमें इनकमिंग कॉल और टैक्सट मैसेज के लिए नोटिफिकेशन भी दिखाया जाता है. इसकी कीमत 2,499 रुपये है. 

Advertisement
Oppo Band Style
  • 4/6

Oppo Band Style


Oppo Band Style में 1.1-इंच की टच स्क्रीन दी गई है. ये फिटनेट बैंड IP68 रेटिंग के साथ आता है. इसमें भी आप इनकमिंग कॉल या मैसेज को लेकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. इसकी कीमत 2,499 रुपये है. 

Xiaomi Mi Band 4
  • 5/6

Xiaomi Mi Band 4


Xiaomi Mi Band 4 Bluetooth 5.0 के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 0.95-इंच की टच स्क्रीन दी गई है. ये स्क्रैच रेसिस्टेंट है. वॉटर रेसिस्टेंस के लिए इसमें IP65 रेटिंग दी गई है. इसकी कीमत 2,099 रुपये रखी गई है. 

Zebronics ZEB-FIT920CH
  • 6/6

Zebronics ZEB-FIT920CH फिटनेस बैंड


Zebronics ZEB-FIT920CH फिटनेस बैंड Bluetooth 5.0 के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 1.37-इंच की टच स्क्रीन दी गई है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी काउंट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आपको कॉल और मैसेज का नोटिफिकेशन भी मिलता है. इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. 

Advertisement
Advertisement