scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

5 हजार रुपये के अंदर खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 स्मार्टवॉच, देखें लिस्ट

Noise Colorfit Nav
  • 1/6

आजकल स्मार्टवॉच का चलन काफी बढ़ गया है. ट्रेडिशनल वॉच की तुलना में स्मार्टवॉच को लोग ज्यादा पसंद करने लगे हैं. ये अच्छा लुक देने के साथ-साथ लोगों को फिट रहने में भी मदद करती हैं. ऐसे में अगर आप एक नई स्मार्टवॉच खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम यहां आपको 5 हजार रुपये के अंदर मिलने वाली कुछ अच्छी स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं.

Noise Color Fit Pro 2
  • 2/6

1. Noise Color Fit Pro 2:

इसकी मौजूदा कीमत 3,499 रुपये है. इसमें 1.3-इंच LCD डिस्प्ले, 210 mAh बैटरी, स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट-रेट ट्रैकर, स्टेप-काउंटिंग और स्टैंडर्ड स्पोर्ट्स मोड्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Realme Watch
  • 3/6

2. Realme Watch:

इसकी कीमत 3,999 रुपये है. इस वॉच में 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3 लेयर और 320 X 320 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 1.4-इंच टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले, कई तरह के स्पोर्ट्स मोड्स, हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर, SpO2 मॉनिटर, म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा क्लिक जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement
Noise Colorfit Nav
  • 4/6

3. Noise Colorfit Nav:

इसकी कीमत 3,999 रुपये है. इसे ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. इसमें 320 x 320 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.4-इंच LCD टचस्क्रीन, इन-बिल्ट GPS, 10 स्पोर्ट्स मोड, वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट फीचर, म्यूजिक कंट्रोल और मैसेज नोटिफिकेशन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

Amazfit Bip S
  • 5/6

4. Amazfit Bip S:

इस स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपये है. इसे ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसमें 176x176 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.28-इंच ट्रांसफ्लेक्टिव TFT डिस्प्ले, BioTracker PPG ऑप्टिकल सेंसर, 10 स्पोर्ट्स मोड्स, हार्ट रेट ट्रैकिंग, हार्ट रेट वॉर्निंग, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, GPS + GLONASS, ब्लूटूथ 5.0 और 200mAh बैटरी मिलती है.

Amazfit Verge Lite
  • 6/6

5. Amazfit Verge Lite:

इस स्मार्टवॉच की मौजूदा कीमत 4,999 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसमें 1.3-inch (360x360 पिक्सल) राउंड शेप्ड AMOLED डिस्प्ले, PPG हार्ट रेट सेंसर, GPS + GLONASS, ब्लूटूथ v5, 390mAh बैटरी, IP68 वाटर डस्ट रेसिस्टेंट, इवेंट रिमाइंडर, स्लीप ट्रैकिंग, म्यूजिक कंट्रोल, एक्टिविटी ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement
Advertisement