भारत में आजकल ज्यादातर लोग ट्रू वायरलेस ईयरबड्स खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में ढेरों कंपनियां भी इस कैटेगरी में अपने प्रोडक्ट्स लाती रहती हैं. एक समय में TWS ईयरबड्स काफी महंगे होते थे. लेकिन, आजकल बजट में भी ईयरबड्स मिलने शुरू हो गए हैं. अगर आप भी बजट में ये डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां 2,000 रुपये के अंदर मिलने वाले कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
BOAT Airdopes 431
कंपनी की वेबसाइट पर इस डिवाइस की मौजूदा कीमत 1,999 रुपये है. ये प्रोडक्ट 500mAh पॉकेट फ्रेंडली चार्जिंग केस, IPX4 स्वेट एंड वाटर रेसिस्टेंस, 10 घंटे तक की बैटरी, ब्लूटूथ v5.0 और 7mm ड्राइवर्स के साथ आता है.
Noise Air Buds
कंपनी की वेबसाइट पर इस प्रोडक्ट की मौजूदा कीमत 1,999 रुपये है. इसमें यूजर्स को चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे की बैटरी, फुल जेस्चर कंट्रोल, चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट, SBC और AAC फॉर्मेट्स का सपोर्ट और 13mm ड्राइवर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे.
OPPO Enco W11
Amazon पर इस डिवाइस की मौजूदा कीमत 1,949 रुपये है. ये प्रोडक्ट AI पावर्ड नॉयज रिडक्शन, 20 घंटे तक की बैटरी, IP55 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस, ब्लूटूथ 5.0 और टच कंट्रोल्स जैसे फीचर्स के साथ आता है.
Realme Buds Q
कंपनी की वेबसाइट पर इसकी मौजूदा कीमत 1,799 रुपये है. ये डिवाइस 20 घंटे तक की बैटरी, सुपर लो लैटेंसी गेमिंग मोड, टच कंट्रोल्स, 10mm लार्ज ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स के साथ आती है.