भारत में मोबाइल पेमेंट ऐप्स का यूज काफी तेजी से बढ़ा है. इसमें Paytm, Google Pay, BHIM और PhonePe जैसे ऐप्स शामिल हैं. डिजिटल पेमेंट के कई फायदे भी हैं. यहां पर आपको ऐसे ही कुछ टॉप पेमेंट ऐप्स के बारे में बता रहे हैं.
Paytm
Paytm को भारत में ई-वॉलेट के तौर पर लॉन्च किया गया था. UPI आने के बाद कंपनी ने भी अपने प्लेटफॉर्म में इसे ऐड कर दिया. इससे आप माइक्रो पेमेंट के तौर पर भी यूज कर सकते हैं. इससे मोबाइल रिचार्ज और हाउस रेंट भी दिया जा सकता है.
Google Pay
Google Pay को पहले Tez नाम से भारत में लॉन्च किया गया था. बाद में इसका नाम Google Pay कर दिया गया. ये Unified Payments Interface (UPI) पर काम करता है. ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है.
BHIM
UPI बेस्ड BHIM को NPCI ने डेवलप किया है. इस दिसंबर 2016 में लॉन्च किया गया था. इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध करवाया गया है. ये हिंदी सहित 16 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.
Amazon Pay
Amazon Pay ऑनलाइन पेमेंट के लिए काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म है. इससे ना केवल ऐमेजॉन बल्कि Swiggy और Uber जैसी दूसरी सर्विस के लिए भी पेमेंट किया जा सकता है.