scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

TRAI के मैंडेट के बाद ये हैं Jio-Airtel-Vi के प्लान्स, कौन-सी कंपनी दे रही सबसे सस्ती सर्विस

Airtel Jio Vi
  • 1/7

TRAI के मैंडेट के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने सिर्फ वॉयस और SMS वाले प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. Jio, Airtel और Vi तीनों ही कंपनियों के नए प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. ये प्लान्स सिर्फ वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा के साथ आते हैं. नए प्लान्स को जोड़ने के साथ ही कंपनियों ने कई प्लान्स को रिमूव भी कर दिया है. 

Airtel Jio Vi
  • 2/7

अब बात करें सबसे सस्ती सर्विस की, तो इसके लिए हमें इन प्लान्स की एवरेज कॉस्ट निकालनी होगी. शुरुआत करते हैं एयरटेल के प्लान्स से. कंपनी का 469 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान की एक दिन की कीमत लगभग 5.5 रुपये पड़ती है. 

Airtel Jio Vi
  • 3/7

वहीं Airtel का 365 दिनों का प्लान 1849 रुपये का आता है. इसकी औसत कॉस्ट 5 रुपये प्रति दिन होती है. दोनों ही प्लान्स अनलिमिटेड कॉलिंग और लिमिटेड SMS सर्विस ऑफर करते हैं. इनके साथ आपको फ्री हैलो ट्यून और दूसरे एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

Advertisement
Airtel Jio Vi
  • 4/7

Jio का 84 दिनों का प्लान 448 रुपये का आता है. इसकी औसत कॉस्ट लगभग 5.30 रुपये प्रति दिन होती है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 900 SMS की सुविधा मिलती है. दूसरा प्लान 1784 रुपये का है, जिसमें 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. 

Airtel Jio Vi
  • 5/7

इस प्लान में यूजर्स को एवरेज कॉस्ट 5.20 रुपये प्रति दिन पड़ेगी. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. ध्यान रहे कि इन प्लान्स में यूजर्स को डेटा नहीं मिलता है. साथ ही आप जियो के इन प्लान्स के साथ डेटा वाउचर का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे.

Airtel Jio Vi
  • 6/7

Vi की बात करें, तो इसका बेसिक वॉयस और SMS प्लान 84 दिनों के लिए आता है, जिसकी कीमत 470 रुपये है. इसकी औसत कीमत लगभग 5.6 रुपये प्रति दिन बैठती है. वहीं 365 दिनों के प्लान की कीमत 1849 रुपये है, जिसकी औसत कीमत 5 रुपये प्रति दिन आती है. इन प्लान्स में वॉयस और SMS सुविधाएं ही मिलती हैं. हालांकि, आप डेटा वाउचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 

Airtel Jio Vi
  • 7/7

लगभग सभी कंपनियों के प्लान की कीमत 5 रुपये से 5.5 रुपये के बीच आ रही है. यानी इनकी औसत कीमत में बहुत अंतर नहीं है. फिर भी जियो की सर्विस Airtel और VI से महंगी है. साथ ही जियो के इन प्लान्स में आप डेटा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, जबकि एयरटेल और Vi के साथ ऐसा नहीं है. Vi और Airtel के प्लान्स के साथ डेटा वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन Jio के प्लान्स के साथ आप डेटा वाउचर यूज नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
Advertisement