scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

अब Prepaid Plans 28 नहीं 30 दिन के होंगे, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को दिए निर्देश

Airtel Jio Vi
  • 1/6

Airtel, Jio और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियों को TRAI ने एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि इन टेलीकॉम कंपनियों को 28 दिन की जगह 30 दिन का प्लान देना होगा. TRAI के अनुसार Prepaid सब्सक्राइबर्स के लिए कम से कम एक प्लान वाउचर, एक टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर 30 दिन का होना चाहिए. 

Customers
  • 2/6

इसका मतलब अब प्रीपेड सब्सक्राइबर भी पोस्टपेड जैसी बिलिंग साइकिल को अपना सकते हैं. आपको बता दें कि पोस्टपेड साइकिल में हर महीने बिल जेनरेट किया जाता है. Prepaid बिलिंग साइकिल में ये जरूरी बदलाव लाने के लिए TRAI ने ऑपरेटर्स को 60 दिन का समय दिया है. 

Customers
  • 3/6

अभी ज्यादातर प्रीपेड टैरिफ पैक पहले से डिफाइन 28, 56 या 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. लेकिन, टेलीकॉम रेगुलेटर को 28 दिन की वैलिडिटी वाले पैक को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थी, जिसे महीने भर का पैक बताया जा रहा था. 

Advertisement
Customers
  • 4/6

कस्टमर्स ने बताया 28 दिन की वैलिडिटी वाले पैक की वजह से उन्हें साल में 13 बार रिचार्ज करना होता है. अगर महीने के आधार पर रिचार्ज करवाया जाएगा तो साल में उन्हें 12 बार ही रिचार्ज करवाना होगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. 

Customers
  • 5/6

28 दिन के रिचार्ज प्लान पर टेलीकॉम ऑपरेटर्स का तर्क है कि हर महीने में दिन एक समान नहीं होते हैं. अगर 30 दिन टैरिफ आ भी जाए तो 31 दिन वाले महीने में कस्टमर्स को एक रिचार्ज ज्यादा करवाना होगा. 

Customers
  • 6/6

इसको TRAI ने इंटरनेशनल टेलीकॉम ऑपरेटर्स के उदाहरण से बताया जब विदेशों में हर महीने रिचार्ज वाले प्लान्स को दिया जा सकता है तो भारत में भी इसे लागू किया जा सकता है. आपको बता दें कि एक साल में एक एक्स्ट्रा रिचार्ज से इन कंपनियों को करोड़ों रुपये का फायदा होता है. 

Advertisement
Advertisement