scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

COVID-19 हॉस्पिटल सर्च करने के लिए Truecaller में आया नया फीचर, ऐसे करें यूज

Truecaller
  • 1/6

Truecaller ने भारत के यूजर्स के लिए Covid Hospital Directory लॉन्च किया है. ये डायरेक्टरी Truecaller ऐप में उपलब्ध होगा. Truecaller Covid Hospital Directory को मेन्यू या डायलर से ऐक्सेस किया जा सकता है. 

Truecaller
  • 2/6

Truecaller Covid Hospital Directory जैसा की नाम से ही साफ है इसमें देश के कई राज्यों के कोविड अस्पतालों के नंबर और एड्रेस शामिल होंगे. इसका सोर्स सरकार के डेटाबेस के अनुसार होगा. Truecaller  ने कहा है कि वो हॉस्पिटल बेड्स की उपलब्धता की गारंटी नहीं दे सकता है. 

Truecaller
  • 3/6

Truecaller इंडिया के MD Rishit Jhunjhunwala ने कहा है कि Covid-संबंधित सर्विस के लिए सिंपल डायरेक्टरी को लॉन्च किया गया है. इसमें कई हॉस्पिटल के नाम ऐड किए गए हैं. आने वाले टाइम इसमें वेरिफाईड सोर्स से और भी नाम इस लिस्ट में ऐड किए जाएंगें. 

Advertisement
Truecaller
  • 4/6

उन्होंने आगे बताया कि कोरोना से लड़ने के कई तरीकों में इस तरीके से हमलोग सहायता दे रहे हैं. हम पूरे ऑर्गेनाइजेशन और Truecaller प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करते हैं और जहां तक संभव होगा किसी की भी सहायता हमारी ओर से की जाएगी.  

Truecaller
  • 5/6

इस फीचर तो तब लॉन्च किया गया है जब लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हॉस्पिटल, बेड्स, ऑक्सीजन और दूसरे जरूरी चीजों के लिए मदद मांग रहे हैं. इस वीक के शुरूआत में Twitter ने वैक्सीन फैक्ट बॉक्स यूजर के टाइमलाइन पर लॉन्च किया था. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लेने के लिए बढ़ावा देना है. 

Truecaller
  • 6/6

Facebook पर कई कम्युनिटी ग्रुप्स रिसोर्स को लेकर मदद कर रहे हैं. इसके अलावा कई वॉट्सऐप ग्रुप्स भी इसको लेकर बनाए गए हैं. इन ग्रुप्स में Powai Women Networking (PWN), Gurgaon Helpline एंड Gurgaon Food Freak, Network Capital और World Maratha Organisation जैसे ग्रुप्स शामिल हैं. 

Advertisement
Advertisement