scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Truecaller ने इन कंपनियों के साथ की पार्टनरशिप, कोरोना हेल्थकेयर पर मिलेगी जानकारी

Truecaller
  • 1/6

कॉलर को पहचानने के लिए Truecaller काफी पॉपुलर ऐप है. कोरोना के हालात को देखते हुए Truecaller ने पिछले महीने COVID Hospital Directory फीचर लॉन्च किया था. अब इस फीचर को और भी बेहतर बनाया जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने MapmyIndia और FactChecker के साथ पार्टनरशिप की है. 
 

Truecaller
  • 2/6

कोरोना से देश के हालात काफी खराब है. ऐसे में इससे निपटने के लिए Truecaller अपने COVID Hospital Directory फीचर की मदद से लोगों को हेल्थ केयर सर्विस खोजने में मदद कर रहा है. इसके लिए MapmyIndia और FactChecker को भी उसने अपने साथ जोड़ा है.
 

Truecaller
  • 3/6

अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में Truecaller ने बताया पॉपुलर लोकेशन बेस्ड IoT प्लेटफॉर्म MapmyIndia 60,000 कोविड-संबंधित प्वाइंट्स के बारे में बताएगा. इन प्वाइंट्स में वैक्सीनेशन सेंटर, हॉस्पिटल और टेस्ट सेंटर्स शामिल हैं. 
 

Advertisement
Truecaller
  • 4/6

इनको एक्सेस करने के लिए यूजर को Truecaller के अंदर MapmyIndia बैनर पर टैप करना होगा. वहीं, दूसरी ओर FactChecker जो भारत का बड़ा फैक्ट चेकिंग प्लेटफॉर्म है वो कॉन्टैक्ट नंबर को वेरिफाई करने में हेल्प करेगा ताकि पेशेंट को राहत मिल सकें. 
 

Truecaller
  • 5/6

इस फीचर को यूजर करने के लिए आपके पास Truecaller का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए. MapmyIndia के चीफ ऑफिसर रोहन वर्मा ने बताया इस इंटीग्रेटेड सर्विस से Truecaller के 200 मिलियन यूजर्स को फायदा पहुंचेगा. 
 

Truecaller
  • 6/6

इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से हॉस्पिटल, केयर सेंटर, टेस्ट सेंटर, वैक्सीनेशन सेंटर को सर्च कर सकेंगे. FactChecke के फाउंडर Govindraj Ethiraj ने बताया लोग SOSIndia4u साइट पर जाकर भी वेरिफाइड लीड सर्च कर सकते हैं. Truecaller के इंडिया MD Rishit Jhunjhunwala ने कहा इस नए पार्टनरशिप से यूजर्स को कोरोना से जुड़ी कुछ मिलेगी. 
 

Advertisement
Advertisement