scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

संबित पात्रा के ट्वीट को ट्विटर ने बताया मैनिपुलेटेड मीडिया, जानें ट्विटर के इस नियम के बारे में

Sambit Patra
  • 1/7

Twitter ने संबित पात्रा के एक ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया बताया है. इस ट्वीट में संबित पात्रा ने एक टूलकिट का हवाला देते हुए कांग्रेस पर प्रधानमंत्री की छवि खराब करने का आरोप लगाया था. इसमें कांग्रेस पार्टी का लेटरहैड था और सोशल मीडिया पर किस तरह की जानकारी शेयर करनी है उसको लेकर बताया गया था. 

Sambit Patra Tweet
  • 2/7

कांग्रेस ने इस आरोप को पूरी तरह से नकार दिया है. कांग्रेस की ओर से संबित पात्रा के खिलाफ आरोप दर्ज करवाया गया है. अब टूलकिट वाले ट्वीट पर Twitter ने मैनिपुलेटेड मीडिया का लेबल लगा दिया है. मैनिपुलेटेड मीडिया मतलब ट्वीट की गई जानकारी सही नहीं हैं. Twitter की ओर से इसके लिए एक गाइडलाइन भी है. इस गाइडलाइन के अनुसार ही Twitter किसी ट्वीट पर कार्रवाई करता है. 
 

Twitter
  • 3/7

Twitter सबसे पहले चेक करता है कंटेंट सिंथेटिक या मैनिपुलेटेड तो नहीं है. इस कैटेगरी में कंटेंट को लेबल या रिमूव करने के लिए Twitter सबसे पहले कंटेंट की सत्यता को चेक करता है. इसके लिए कुछ पैमाना बनाया गया है. इसमें वो चेक करता है कम्पोजीशन, सीक्वेंस, टाइमिंग या फ्रेमिंग को अल्टर तो नहीं किया गया है. इसमें वीडियो डबिंग, अलग से ऐड ऑडियो क्लिप या सबटाइटल्स का भी चेक किया जाता है. 
 

Advertisement
Twitter
  • 4/7

अगर ट्विटर को लगता है पोस्ट गलत है तो वो इसे लेबल कर देता है. इसमें वैसे पोस्ट पर कार्रवाई नहीं की जाती है जिससे पोस्ट का मतलब नहीं बदलता हो. उदाहरण के तौर पर अगर किसी ने फोटो या वीडियो के कलर में चेंज करके उसे और अच्छा किया है तो वो पोस्ट इस कैटेगरी में नहीं आएगा. अगर Twitter को पता नहीं चल पाता है कि पोस्ट के साथ छेड़छाड़ हुई है तो वो उसे डिलीट नहीं भी कर सकता है.  
 

Twitter
  • 5/7

Twitter इस बात को भी चेक करता है शेयर किया गया मीडिया किसी प्रकार का गलतफहमी तो नहीं फैला रहा है. किसी बात को लेकर झूठा दावा करने वाले पोस्ट पर भी ट्विटर की ओर से कार्रवाई की जाती है. इसमें पोस्ट में मौजूद टेक्सट को मीडिया के साथ भी मैच करता है. 
 

Twitter
  • 6/7

गलत पोस्ट पर Twitter ये एक्शन लेता है


Twitter पर मौजूद manipulated media को तब हटा दिया जाता है जब लगता है ये किसी ग्रुप या व्यक्ति के लिए खतरा है. इससे अगर दंगा होने का खतरा होता है तब भी इसे हटा दिया जाता है. अगर Twitter को लगता है शेयर किया गया ट्वीट गलत है तो इसपर लेबल लगा दिया जाता है. 
 

Twitter
  • 7/7

लोगों को ऐसे कंटेंट शेयर करने या लाइक करने से पहले वॉर्निंग दिखाई जाती है. Twitter ऐसे कंटेंट की रीच को काफी कम कर देता है. इसको लेकर Twitter एक अलग से क्लेरिफिकेशन या एक्सप्लेनेशन भी देता है. कई केस में लाइक, रिप्लाई और रिट्वीट को बंद कर दिया जाता है. काफी केस में Twitter ऊपर बताए सभी एक्शन लेता है. 
 

Advertisement
Advertisement