scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Twitter Blue: पेड सब्सक्रिप्शन की तैयारी, मिलेगा खास फीचर्स का एक्सेस

Twitter Blue subscription
  • 1/6

Twitter पिछले कुछ समय से काफी तेजी से नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है. हाल ही में ऑडियो बेस्ड स्पेस के अलावा भी कंपनी ने कई फीचर्स लॉन्च कर दिए हैं. अब तैयारी है Twitter Blue फीचर की...

Twitter Blue subscription
  • 2/6

Twitter Blue को आप ट्विटर का ब्लू टिक या वेरिफिकेशन न समझें. रिपोर्ट के मुताबिक Twitter Blue एक सब्सक्रिप्शन सर्विस होगी जिसके तहत कुछ खास फीचर्स का ऐक्सेस यूजर्स को मिलेगा. 

Twitter Blue subscription
  • 3/6

Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के लिए ट्विटर यूजर्स को कुछ पैसे भी देने होंगे. बताया जा रहा है कि Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सर्विस को 2.99 डॉलर प्रति माह से शुरू किया जा सकता है. इसे भारतीय रुपये में तब्दील करें तो ये लगभग 219 रपये होता है. 

Advertisement
Twitter Blue subscription
  • 4/6

Twitter Blue के तहत कई खास और प्रीमियम फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे. जाहिर ये फीचर्स ट्विटर के फ्री वर्जन में उपलब्ध नहीं होंगे. पॉपुलर टिप्स्टर जेन वॉन्ग के मुताबिक Twitter Blue के तहत undo tweet जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Twitter Blue subscription
  • 5/6

हालांकि Twitter Blue के तहत भी ट्विटर में एडिट ट्वीट मिनले की उम्मीद कम है. आपको बता दें कि ट्विटर पर एडिट ट्वीट फीचर की मांग लोग काफी पहले से कर रहे हैं. लेकिन अब तक कंपनी ने इसके  बारे में कुछ भी नहीं कहा है. 

Twitter Blue subscription
  • 6/6

Twitter Blue के तहत यूजर्स को कलेक्शन का भी ऑप्शन मिलेगा. इस कलेक्शन फीचर में यूजर्स अपने फेवरेट ट्वीट्स को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज कर सकेंगे. ये फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक सेव फीचर की तरह काम कर सकता है. 

गौरतलब है कि हाल ही में ट्विटर ने कुछ कंपनियों का अधिग्रहण किया है. उदाहरण के तौर पर Revue और Scroll -- यहां से भी कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं. मुमकिन है ट्विटर ब्लू यूजर्स को ऐड देखने को भी न मिलें, क्योंकि ये ऐड फ्री एक्स्पीरिएंस करने में भी एक अच्छी पहल की तरह है. 

Advertisement
Advertisement