scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Twitter: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी हुआ ये नया फीचर, काफी दिनों से था इंतजार

Twitter
  • 1/6

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए DM सर्च बार फीचर को जारी किया है. दो साल पहले इस फीचर को कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए जारी किया था. अब Twitter यूजर्स एंड्रॉयड ऐप में यूजर्स के नाम या ग्रुप्स से DM सर्च कर सकते हैं. Twitter DM सर्च टूल का इम्प्रूव वर्जन भी जारी करने वाला है.

Twitter
  • 2/6

Twitter DM में सर्च बार यूजर्स के नाम और ग्रुप्स के आधार पर बातचीत को ऊपर करेगा. ये फीचर काफी यूजफुल है. इससे यूजर्स आसानी से किसी भी कन्वर्सेशन को सर्च कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें पूरे इनबॉक्स को स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 
 

Twitter
  • 3/6

ये काफी आश्चर्यजनक है Twitter काफी लंबे टाइम के बाद इस फीचर को एंड्रॉयड के लिए लाया है. यहां पर एक प्वाइंट ये भी है Twitter the DM सर्च बार फीचर इस प्लेटफॉर्म के लिए ज्यादा प्रभावी नहीं है क्योंकि इस प्लेटफॉर्म को खासकर चैट करने के लिए नहीं बनाया गया है. हालांकि इसको लगातार इम्प्रूव किया जा रहा है. 
 

Advertisement
Twitter
  • 4/6

इस साल के अंत तक Twitter पर एक और फीचर जारी किया जाएगा. इससे मैसेज के कंटेंट से किसी डायरेक्ट मैसेज को सर्च किया जा सकता है. इस फीचर के आ जाने से आप किसी से किए गए बातचीत के मैसेज को टाइप करके आसानी से सर्च कर सकते हैं. 
 

Twitter
  • 5/6

इस सर्च टूल से सिर्फ पुरानी ही नहीं बल्कि नई कन्वर्सेशन को भी सर्च किया जा सकता है. अगर आपके पास बहुत ज्यादा DM है तो आप इस टूल की मदद से उन सभी को आसानी से सर्च कर सकते हैं. आपको इसकी चिंता नए और पुराने दोनो कन्वर्सेशन के रिजल्ट दिखाए जाएंगे. 

Twitter
  • 6/6

इस साल के शुरूआत में Twitter ने भारत में DM में वॉयस मैसेज को टेस्ट करना शुरू किया था. ये फीचर काफी सिंपल है. इसमें आप ट्विटर DM में वॉयस मैसेज को सेंड कर सकते हैं. वैसे ये काफी इम्पोर्टेंट अपडेट ट्विटर के लिए है. अभी तक इसे ग्लोबल लॉन्च को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. 

Advertisement
Advertisement