scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Twitter सालभर पहले लॉन्च हुए इस फीचर को बंद कर रहा है, जानिए कंपनी ने क्यों लिया ये फैसला

Twitter
  • 1/6

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने पिछले साल एक फीचर Fleets लॉन्च किया था. ये फीचर Instagram स्टोरीज से काफी प्रभावित था. अब एक साल के अंदर ही Twitter ने इसे बंद करने का ऐलान कर दिया है. Twitter ने बताया है Fleets का कोई भविष्य नहीं है इसलिए इस फैसले को लिया गया है. 

Twitter
  • 2/6

Fleets को Twitter 3 अगस्त 2021 से बंद कर देगा. हालांकि, इसने कहा है कि Fleets की जगह दूसरे फीचर को शेयर करने के लिए पेश करेगा. Twitter ने बताया कि Fleets के लिए काफी ज्यादा उम्मीदें कंपनी को थीं लेकिन अब इसे अलविदा कहने का समय आ गया है. 

Twitter
  • 3/6

इसकी जगह दूसरे आईडिया को लाया जाएगा. Twitter ने आगे बताया कि Fleets 3 अगस्त से उपलब्ध नहीं होगा. कंपनी ने बताया कि उन्हें लगा Fleets से लोग कम्फर्टेबल हो कर बातचीत करेंगे लेकिन इसका यूज वो करने लगे जो सबसे ज्यादा ट्वीट करते थे. 

Advertisement
Twitter
  • 4/6

इस वजह से Twitter लोगों के शेयर करने के अलग तरीकों को तलाश रहा है. Twitter ने बताया कि कई यूजर्स को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी. इसके साथ लोगों की संख्या नहीं बढ़ रही थी. इसको लेकर कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट शेयर किया है. 

Twitter
  • 5/6

Fleets के बाद क्या आएगा इस पर Twitter ने कहा कि ज्यादातर Fleets में मीडिया हुआ करता था. यूजर्स क्विकली फोटो और वीडियो शेयर करके के Twitter डिस्कशन में भाग ले रहे हैं. हम जल्द ट्वीट कंपोजर और कैमरा में अपडेट को टेस्ट करेंगे ताकि इसके कुछ फीचर्स को लाया जा सके.

Twitter
  • 6/6

इसमें फुल स्क्रीन कैमरा, टैक्सट फॉर्मेटिंग ऑप्शन और GIF स्टिकर्स होंगे. Twitter ने ये भी कहा है कि टाइमलाइन स्क्रीन का जरूरी हिस्सा है. इसपर कुछ नए फीचर्स दिए जा सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement