scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Twitter पर आ सकता है ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन, बदले में देने पड़ सकते हैं पैसे

Twitter
  • 1/6

काफी टाइम से Twitter यूजर्स एडिट बटन की डिमांड कर रहे हैं. पहले इस फीचर को लाने से Twitter के सीईओ Jack Dorsey ने ये कहते हुए मना कर दिया कि इस पर कभी एडिट बटन नहीं आएगा. हालांकि, Twitter ने ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ अनडू बटन को दिया था. अब खबर आ रही है कि Twitter पर एडिट बटन दिया जा सकता है. 

Twitter
  • 2/6

Twitter के हेड ऑफ प्रोडक्ट Kavyon Beykapur यूजर्स से पूछ रहे हैं क्या वो एडिट बटन के लिए पे करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार Twitter एडिट बटन पर काम कर रहा है. इस बटन को पेड सब्सक्राइबर्स के लिए लिमिटेड रखा जा सकता है.

Twitter
  • 3/6

इसके लिए Kavyon Beykapur ने एक पोल किया है. ये पोल उन्होंने पर्सनल हैंडल से किया है. इसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा है अगर ट्वीट करने के कुछ मिनट्स के अंदर उन्हें एडिट करने का ऑप्शन मिलता है तो क्या वो उसे सब्सक्राइब करेंगे. 

Advertisement
Twitter
  • 4/6

इसके लिए उन्होंने यूजर्स का ओपिनियन यस या नो में मांगा है. इस पोल में 68.4 यूजर्स ने नो में रिप्लाई किया है जबकि 31.6 परसेंट यूजर्स ने एडिट फीचर के लिए पेमेंट देने की बात कही है. इस पोल से ये लगता है कि Twitter इस फीचर पर काम कर रहा है. 

Twitter
  • 5/6

इसको लेकर Kavyon Beykapur ने हिंट भी दे दिया है कि ट्वीट को पोस्ट करने के कुछ मिनट्स के बाद एडिट किया जा सकता है. Dorsey ने 2020 में हिंट दिया था कि Twitter पर कभी एडिट बटन नहीं दिया जा सकता है. 

Twitter
  • 6/6

उनका कहना था Twitter का ओरिजिनल डिसिजन पहले SMS, टैक्सट मैसेज सर्विस की तरह था. सेंड कर देने के बाद इसे बैक नहीं किया जा सकता है. Twitter ने ब्लू सब्सक्रिप्शन को ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में पिछले महीने शुरू किया था. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक फीचर अनडू ट्वीट का भी है. 

Advertisement
Advertisement