कोरोना को देखते हुए Twitter ने कुछ स्टेट स्पेसिफिक COVID-19 पेज भारत के लिए बनाया है. इसमें कोरोना संबंधित मदद मांग रहे लोगों के लेटेस्ट ट्वीट दिखाए जाएंगें. इस पेज पर कोरोना में हेल्प कर रहे लोगों के ट्वीट को भी दिखाया जाएगा.
Twitter ने फिलहाल इस फीचर में सात स्टेट को ऐड किया है. माना जा रहा है ये आने वाले टाइम में और भी स्टेट को इसमें ऐड करेगा. इसमें फिलहाल छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब शामिल हैं.
कंपनी ने कहा ये राज्य सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है. इस वजह से फिलहाल इन राज्यों के लिए स्पेसिफिक COVID-19 पेज बनाए गए हैं. Twitter ने ब्लॉगपोस्ट में इसकी जानकारी दी है.
Twitter ने बताया वो पूरे देश में न्यूज, मीडिया ऑर्गेनाइजेशन और पत्रकारों के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं. इससे लेटेस्ट कोविड-19 के अपडेट और न्यूज यूजर्स के टाइमलाइन पर दिखाया जाएगा. ये ट्रस्टेड वॉयस जरूरी जानकारी रियलटाइम और कई भाषाओं में शेयर करते हैं. इसमें वीडियो और ट्विटर मोमेंट्स का यूज करके वो जरूरी जानकारी लोगों के साथ शेयर करते हैं.
फेक न्यूज से निपटने के लिए Twitter ने एक इवेंट पेज को लॉन्च किया है. जो लेटेस्ट ट्वीट न्यूज ऑर्गेनाइजेशन से पूरे देश में कई भाषाओं में दिखाएगा. इससे यूजर्स एक ही जगह कोरोना से जुड़ी हर अपडेट को देख सकते हैं.