scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

IT Rules और पुलिस एक्शन पर Twitter ने कहा, यूजर्स के फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के साथ नहीं होगा समझौता

Twitter
  • 1/6

नए डिजिटल रूल्स और हाल ही में Twitter के ऑफिस में पुलिस जाने पर कंपनी ने अपना बयान दिया है. Twitter ने कहा है वो फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन पर हो रहे हमले से चिंतित है. वो लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और निजता के लिए लड़ाई जारी रखेगा. 
 

Twitter
  • 2/6

ऑन रिकॉर्ड स्टेटमेंट में Twitter के स्पोक्सपर्सन ने बताया Twitter भारत के लोगों के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी सर्विस पब्लिक बातचीत और कोरोना महामारी में लोगों के सपोर्ट के लिए काफी उपयोगी साबित हुई है. अपनी सर्विस को जारी रखने के लिए हम भारत में लागू नए नियम को पालन करने का प्रयास करेंगे. 
 

Twitter
  • 3/6

लेकिन, जैसा हम दुनियाभर में करते हैं वैसे ही हम यहां भी ट्रांसपेरेंसी पर फोकस रखेंगे. हम हर आवाज को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और निजता के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. हम भारत में अपने कर्मचारियों के साथ हुए हाल की घटनाओं और जिन लोगों को हम सर्विस देते हैं उनके फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन से चिंतित है. 
 

Advertisement
Twitter
  • 4/6

Twitter ने आगे कहा हम और सिविल सोसाइटी जिस तरह से हमारे ग्लोबल टर्म्स ऑफ सर्विस के जवाब में पुलिस की कार्रवाई की गई है, उससे सभी चिंतित है. नए आईटी नियम के भी कुछ कोर एलिमेंट्स से हम चिंतित है.   

Twitter
  • 5/6

हम इन एलिमेंट्स में वो बदलाव चाहते हैं जो ओपन और पब्लिक बातचीत को रोकते हैं. इसके लिए हम भारत सरकार के साथ अपनी बातचीत जारी रखेंगे. हमारा मानना है इसमें सहयोग की आवश्यकता है. लोगों के हितों की रक्षा करना इलेक्टेड ऑफिशियल्स, इंडस्ट्री और सिविल सोसाइटी की सामूहिक जिम्मेदारी है. 
 

Twitter
  • 6/6

आपको बता दें नए नियम पर वॉट्सऐप भी यूजर्स की प्राइवेसी का हवाला देते हुए सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंच गया है. वॉट्सऐप का कहना है नए नियम से उसे सभी यूजर्स के चैट को एक्सेस करना होगा. ये पूरी तरह से गैर-संवैधानिक है. 

Advertisement
Advertisement