scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Twitter के इन यूजर्स के लिए आया नया फीचर, खोज सकेंगे किसी अकाउंट के पुराने ट्वीट

Twitter
  • 1/6

Twitter ने एक नया बटन जारी किया है. इससे यूजर्स किसी हैंडल के ट्वीट को सर्च कर सकेंगे. ये बटन फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए जारी किया गया है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे दूसरे प्लेटफॉर्म के लिए भी जल्द जारी कर सकती है. 

Twitter
  • 2/6

Twitter के नए अपडेटेड वर्जन में iOS यूजर्स को एक नया बटन दिखता है. ये सर्च आइकन बटन अपर राइट स्क्रीन कॉर्नर के थ्री डॉट मेन्यू के सामने दिखेगा. इस फीचर से आप किसी स्पेसिफिक अकाउंट के किसी खास ट्वीट सर्च कर सकेंगे. 

Twitter
  • 3/6

किसी अकाउंट के ट्वीट को निकालने का फीचर प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद था. कोई भी यूज किसी हैंडल के किसी भी ट्वीट को टॉप में मौजूद सर्च बार में From: [Username] [Search Term] टाइप करके सर्च कर सकते हैं. 

Advertisement
Twitter
  • 4/6

ये नया बटन इस फीचर का शॉर्टकट है. इससे आसानी से यूजर्स रिजल्ट कर सकेंगे. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर समय-समय पर नए फीचर को टेस्ट करके जारी करता रहता है. ये पहले किसी सिंगल प्लेटफॉर्म पर टेस्ट करता है. 

Twitter
  • 5/6

पिछले महीने कंपनी ने डाउनवोट फीचर को ज्यादा यूजर्स के लिए एक्सपेंड किया था. कंपनी ने इस फीचर का पायलेट फीचर इस महीने जुलाई से शुरू किया था. ये पहले iOS प्लेटफॉर्म के लिमिटेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था. ये फीचर ट्वीट रिप्लाई को अपवोट या डाउनवोट करने की सुविधा देता है. 

Twitter
  • 6/6

Twitter ने इस हफ्ते एक और नए फीचर को जारी किया है. इससे कोई बिना साइन इन किए Spaces ऑडियो को सुन सकता है. इसके लिए किसी ट्विटर अकाउंट की जरूरत नहीं होगी. 

Advertisement
Advertisement