माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter कई नए फीचर्स को टेस्ट करता रहता है. नए फीचर के जरिए ये यूजर के एक्सपीरएंस को बढ़ाने पर ध्यान देता है. कंपनी अब एक नए फीचर को टेस्ट कर रही है. इससे फॉलोवर्स से यूजर्स का डील करने का अंदाज बदल जाएगा.
कई फॉलोवर्स यूजर्स को किसी स्पेसिफिक कारण से फॉलो करते हैं. ये यूजर्स को डाउन करने के लिए ट्वीट के नीचे कमेंट करते रहते हैं. Twitter के इस नए फीचर से आप ऐसे फॉलोवर्स से डील कर सकते हैं. इसको लेकर कंपनी एक नए फीचर को टेस्ट कर रही है.
इससे यूजर्स बिना फॉलोवर्स को ब्लॉक किए रिमूव कर कर सकते हैं. Twitter ने कहा है कि इससे यूजर अपने फॉलोवर्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं. इस फीचर को वेब पर टेस्ट किया जा रहा है. इसके लिए यूजर को प्रोफाइल पर जाना होगा.
ट्विटर ने एक ट्वीट में बताया कि यहां पर फॉलवर्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद थ्री-डॉट आइकन पर क्लिक करके रिमूव दिस फॉलोवर पर सेलेक्ट करें.
फॉलोवर्स लिस्ट से हटने के बाद यूजर को इस बारे में तुरंत जानकारी नहीं मिल पाती है. लेकिन अगर आपका प्रोफाइल पब्लिक है तो कोई भी आपके ट्वीट को देख सकता है और उस पर कमेंट कर सकते हैं. इस वजह से फॉलोवर को हटाने का क्या मकसद हो सकता है.