ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए यूजर प्राइवेसी काफी जरूरी हिस्सा है. अब खबर आ रही है माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter यूजर्स की प्राइवेसी बढ़ाने के लिए कई फीचर्स पर काम कर रहा है. इसमें एक फीचर से यूजर का अकाउंट सर्च रिजल्ट में नहीं दिखेगा.
Twitter प्राइवेसी बढ़ाने के लिए कई नए फीचर्स को जल्द जारी कर सकता है. इसमें सर्च रिजल्ट में यूजर का अकाउंट नहीं दिखने के अलावा वन-स्टॉप प्राइवेसी चेकअप भी शामिल है. Twitter का प्राइवेसी चेकअप फीचर लोगों को प्राइवेसी संबंध में बताने के लिए डिजाइन किया जा रहा है.
Fonearena ने इसको रिपोर्ट किया है. इस फीचर से यूजर्स को Twitter के उपलब्ध प्राइवेसी सेटिंग के बारे में बताया जाएगा. हममें से कई लोगों को कई प्राइवेसी सेटिंग के बारे में नहीं पता होता है. प्राइवेसी चेकअप से सभी जरूरी सेटिंग्स एक जगह पर दिखाई दे सकता है.
नए फीचर उनके लिए काफी उपयोगी हो सकता है जो एक साथ मल्टीपल Twitter अकाउंट में लॉगिन रखते हैं. इससे नए ट्वीट के कंपोज स्क्रीन और रिप्लाई में एक अपडेट आएगा. इससे कौन से अकाउंट से ट्वीट हो रहा है ये क्लियरली दिखेगा.
इसके अलावा Twitter एक और फीचर को जारी कर सकता है. प्रोटेक्टेड अकाउंट से ट्वीट करने पर जब वो ऐसे ट्वीट का रिप्लाई करेंगे जिसको वो नहीं फॉलो करते हैं तो इसके लिए उन्हें रिमाइंड किया जाएगा. यूजर अपने पब्लिक अकाउंट में स्विच कर सकते हैं. इससे उनका ट्वीट रिप्लाई सबको के लिए विजिबल होगा.