scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Twitter पर ब्लू टिक के लिए जल्द कर सकेंगे आवेदन, ये है क्राइटेरिया

Twitter blue tick
  • 1/7

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर मोटे तौर पर दो तरह के प्रोफाइल होते हैं. एक वो जिनमें ब्लू टिक होता है यानी वेरिफाइड अकाउंट और दूसरे नॉन वेरिफाइड अकाउंट. ट्विटर यूजर्स आम तौर पर ये चाहते हैं कि उनका अकाउंट वेरिफाइ हो जाए और उन्हें ब्लू टिक मिल जाए. पहले ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया जाता था, लेकिन उसे बंद कर दिया गया था. 

Twitter blue tick
  • 2/7

फिलहाल ट्विटर वेरिफिकेशन कंपनी खुद से करती है और इसके लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है. कंपनी ने 2018 में वेरिफिकेशन के लिए पब्लिक ऐप्लिकेशन बंद कर दिया था. लेकिन अब एक बार फिर से शुरू होने वाला है. कंपनी ने पिछले साल ही कहा था कि 2021 से पब्लिक वेरिफिकेशन आ जाएगा. हालांकि कंपनी ने अब भी इसका ऐलान नहीं किया है. 

Twitter blue tick
  • 3/7

दरअसल वेब डेवेलपर Jane Manchun Wong ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इन्होंने दावा किया है कि ट्विटर के नए वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट फॉर्म पर काम चल रहा है. इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि Twitter वेरिफिकेशन के लिए क्या क्राइटेरिया होंगे और यूजर्स को क्या सबमिट करना होगा. 
 

Advertisement
Twitter blue tick
  • 4/7

वेरिफिकेशन के पहले एलिजिबल होना होगा. यहां अलग अलग कैटिगरीज हैं - जैसे कंपनी, ऐक्टिविस्ट, सरकारी अफसर, पत्रकार और इन्फ्लूएंसर. ऐप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए सरकार द्वारा जारी कए गए आईकार्ड देना होगा. इसके अलावा आपको बताना होगा कि आपका अकाउंट वेरिफाइ क्यों किया जाए. आपको कुछ लिंक्स देने होंगे जहां आपके बारे में जिक्र है, न्यूज कवरेज है या Wikipedia पेज है. 

Twitter blue tick
  • 5/7

वेरिफिकेशन के लिए योग्यता की बात करें तो यहां - ऐक्टिविस्ट, कंपनी, एन्टरटेनमेंट ग्रुप, सरकारी अफसर, पत्रकार और प्रोफेशनल स्पोर्ट्स एंटिटी को ही वेरिफाई किया जाएगा. इसके लिए सरकारी आईडी अपलोड करनी होगी. ट्विटर को आप अपने बारे में न्यूज कवरेज का लिंक, गूगल ट्रेंड्स, Wikipedia आर्टिकल या ऑफिशियल लीडर्शिप वेबसाइट का लिंक देंगे. 

Twitter blue tick
  • 6/7

पूरी प्रक्रिया के बाद आप फॉर्म फिल करके ऑनलाइन सबमिट करेंगे और इसके बाद ट्विटर के रेस्पॉन्स का इंतजार करना होगा. अगर ट्विटर को लगेगा कि आपका प्रोफाइल वेरिफाइड होना चाहिए तो आपको ब्लू टिक मिलेगा वर्ना आपका आवेदन खारिज हो जाएगा और कुछ समय बाद फिर से आवेदन के लिए कहा जा सकता है. 
 

Twitter blue tick
  • 7/7

 फिलहाल इसे लेकर कंपनी ने ऑफिशियली कुछ भी नहीं कहा है. पिछले साल दिसंबर में ही कहा गया था कि 2021 की शुरूआत से ट्विटर पब्लिक वेरिफिकेशन शुरू किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement