scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Twitter: फिर रोकी गई अकाउंट्स को ब्लू टिक देने की प्रक्रिया, ये है वजह

Twitter Verification programme paused
  • 1/6

Twitter ने पिछले हफ्ते से ही वेरिफिकेशन के लिए फिर से रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना शुरू किया था. ये प्रक्रिया 2017 से बंद थी, जो पिछले हफ्ते से ही शुरू की गई थी. इस प्रक्रिया के जरिए अकाउंट वेरिफाई होने पर ब्लू टिक दिया जाता है. हालांकि, कंपनी ने शनिवार को जानकारी दी कि ब्लू बैज वेरिफिकेशन को उम्मीद से ज्यादा रिक्वेस्ट आने के बाद फिलहाल रोक दिया गया है.

 

Twitter Verification programme paused
  • 2/6

ब्लू बैज वेरिफिकेशन प्रोसेस को लॉन्च करने के एक हफ्ते बाद ही प्लेटफॉर्म ने फिलहाल रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना बंद कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि ये लिया गया पॉज टेम्परेरी है. फिलहाल कंपनी के पास उम्मीद से ज्यादा रिक्वेस्ट आ गए हैं और वो उन्हें ही पहले रिव्यू करेगी.

Twitter Verification programme paused
  • 3/6

ट्विटर ने ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट हैंडल से ट्वीट किया है कि हमने फिलहाल के लिए वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट लेना बंद कर दिया है. हम फिलहाल सबमिट किए गए रिक्वेस्ट को रिव्यू कर रहे हैं.

Advertisement
Twitter Verification programme paused
  • 4/6

साथ ही माइक्रोब्लॉगिंग ने प्लेटफॉर्म ने भी लिखा है कि वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट को फिर से ओपन किया जाएगा. ट्विटर ने पिछले हफ्ते ही ब्लू बैज वेरिफिकेशन की प्रक्रिया की शुरुआत की थी. 

Twitter Verification programme paused
  • 5/6

इस प्रक्रिया के तहत कंपनी गवर्नमेंट ऑफिशियल्स एंड इंस्टीट्यूशन, कंपनी, ब्रांड और ऑर्गेनाइजेशन, न्यूज जर्नलिज्म एंड ऑर्गेनाइजेशन्स, इंटरनटेनमेंट, स्पोर्ट्स एंड गेमिंग, एक्टिविस्ट और ऑर्गेनाइजर्स जैसी कैटेगरी में रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर रही थी. साथ ही कंपनी के पास दूसरे इन्फ्लुएंसर्स भी रिक्वेस्ट कर सकते थे.

Twitter Verification programme paused
  • 6/6

साथ ही आपको बता दें ट्विटर ने हाल ही में आटोमैटिकली कुछ अकाउंट्स से वेरिफाइड बैज शुरू किया था. कंपनी ने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि ये अकाउंट अब अपडेटेड क्राइटेरिया को मैच नहीं करते.

Advertisement
Advertisement