माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter गलत या फेक न्यूज फैलाने वाले ट्वीट को लेबल कर देता है. इस पर “manipulated media” का लेबल लगा दिया जाता है. अब खबर आ रही है फेक न्यूज या गलत सूचना के लिए Twitter नए वॉर्निंग लेबल्स लगाने वाला है. इसको लेकर टेस्टिंग की जा रही है.
इसको लेकर सिक्योरिटी रिसर्चर Jane Manchun Wong ने जानकारी दी. Jane Manchun Wong के अनुसार Twitter तीन लेबल वॉर्निंग पर काम कर रहा है. इससे गलत ट्वीट को “Get the latest”, “Stay informed” और “Misleading” का लेबल दिया जाएगा.
सिक्योरिटी रिसर्चर ने इसके उदाहरण के लिए तीन ट्वीट भी दिखाए हैं. इसमें दिखाया गया है ये फीचर किस तरह काम करेगा. Jane Manchun Wong ने सबसे पहले एक ट्वीट किया, “60 ग्राम डायहाइड्रोजन मोनोऑक्साइड सूंघ ली हूं और अब मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं.” इस ट्वीट को Get the latest लेबल किया गया है. इसमें पानी को लेकर जानकारी थी.
इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, “12 घंटों में दुनिया के कुछ हिस्सों में अंधेरा छा जाएगा. देखते रहिए." इस ट्वीट को Stay Informed लेबल किया गया. यूजर्स को टाइम जोन को लेकर बताया गया. लास्ट में उनकी ओर से ट्वीट किया गया, "हम खाते हैं। कछुए भी खाते हैं इसलिए हम कछुए हैं." इस ट्वीट को Misleading लेबल किया गया.
Jane Manchun Wong के ट्वीट के बाद Twitter के साइट इंटीग्रीटी के हेड Yoel Roth ने इसको कन्फर्म किया. उन्होंने बताया कंपनी इन लेबल्स को टेस्ट कर रही है. उन्होंने यूजर्स से इसको लेकर सुझाव भी मांगें.