Microsoft ने हाल ही में अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 को पेश किया है. ये ऑपरेटिंग सिस्टम पीसी के लिए लॉन्च किया गया है. कई लोग इस पर सर्च कर रहे हैं कि उनके कंप्यूटर में ये ऑपरेटिंग सिस्टम आएगा या नहीं. डेवलपर्स के एक ग्रुप ने Windows 11 को एंड्रॉयड फोन पर इंस्टॉल कर लिया है.
डेवलपर्स ने Windows 11 को OnePlus 6T डिवाइस पर इंस्टॉल किया है. इस एंड्रॉयड फोन को 2018 में लॉन्च किया गया था. इसको लेकर XDA Developers ने रिपोर्ट किया है. Windows 11 का फर्स्ट प्रीव्यू Windows Insiders के लिए उपलब्ध हुआ है.
(Photo- edi194 YouTube)
Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का दो बिल्ड है. इसका बिल्ड X64 और ARM64 के लिए है. Windows 11 का ARM64 बिल्ड कुछ Qualcomm प्रोसेसर सपोर्ट करते हैं. लेकिन डेवलपर्स इसको अनसपोर्टडेड डिवाइस पर भी पोर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. इसका वीडियो भी edi194 यूट्यूब चैनल पर डाला गया है.
इसको लेकर वीडियो भी पोस्ट किया गया है. इसमें दिखाया गया है किस तरह OnePlus 6T डिवाइस किस तरह Windows 11 पर बूट कर रहा है. इसमें पहले से ही ARM के लिए Windows 10 इंस्टॉल किया गया था. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है वैसे स्मार्टफोन्स जो Qualcomm Snapdragon 845 चिपसेट पर चलते हैं उनको Windows 11 चलाने के लिए यूज किया जा सकता है.
स्मार्टफोन पर Windows 11 इंस्टॉल करने के बाद कुछ कोर फंक्शनलिटी खत्म हो जाती है. आप अपने स्मार्टफोन में कुछ फीचर्स जैसे Bluetooth, स्पीकर और Wi-Fi का यूज नहीं कर पाएंगे. टच स्क्रीन को सपोर्ट आपको मिलता रहेगा.
(Photo- edi194 YouTube)
USB एक्सेसरीज का सपोर्ट भी फोन में मिलता है. Windows 11 के साथ एक फैक्ट और ये है इसमें आप एंड्रॉयड ऐप को भी चला सकते हैं. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने ऐमेजॉन के साथ पार्टनरशिप की है. ये पहली बार है जब माइक्रोसॉफ्ट आपको विंडोज पर एंड्रॉयड ऐप का भी ऑफिशियल सपोर्ट दे रहा है.
(Photo- edi194 YouTube)